Advertisement
50 हजार की मांगी रंगदारी
अधिवक्ता ने करायी प्राथमिकी बेतिया : शहर के महारानी जानकी नगर मोहल्ला निवासी अधिवक्ता कार्तिकेय मिश्र से 50 हजार की रंगदारी मांगी गयी है. इस बारे में अधिवक्ता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें महारानी जानकी नगर मोहल्ले के आदित्य कुमार चौबे को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में अधिवक्ता कार्तिकेय ने […]
अधिवक्ता ने करायी प्राथमिकी
बेतिया : शहर के महारानी जानकी नगर मोहल्ला निवासी अधिवक्ता कार्तिकेय मिश्र से 50 हजार की रंगदारी मांगी गयी है. इस बारे में अधिवक्ता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें महारानी जानकी नगर मोहल्ले के आदित्य कुमार चौबे को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में अधिवक्ता कार्तिकेय ने बताया कि उनके दरबाजे पर कुछ कतिपय तत्व पान खाकर थूक देते थे. जिससे गंदगी पसर जाती थी. इसको देखते हुए उन्होंने सीसीटीवी कैमरा अपने आवास में लगवाया,तो देखा कि आरोपी रोज पान खाकर उनके दरवाजे पर थूकता है. जब इसकी शिकायत लेकर अधिवक्ता आरोपी के घर पहुंच उसके पिता से शिकायत की,तो आरोपी ने उनसे 50 हजार रंगदारी मांगी. नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
स्कूल संचालक व महिला स्टाफ से मारपीट, मांगी रंगदारी : बेतिया . गोपालपुर थाना के बैशखवा चौक पर स्थित ग्लोबल विजडन एकेडमी स्कूल के संचालक मानवेंद्र गिरी व स्कूल के महिला स्टाफ से मारपीट की गयी व रंगदारी मांगी गयी है. इस बाबत स्कूल संचालक मानवेंद्र ने गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोपालपुर थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि तेजनारायण पांडेय व उनके पुत्र प्रदीप पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मानवेंद्र गिरी ने प्राथमिकी में बताया कि आरोपित प्रदीप पांडेय का दस वर्षीय पुत्र उनके विद्यालय में पढ़ता है.
मेज पर रखा पैसा भी उठा लिया : वह वार्षिक परीक्षा में फेल हो गया. इसीबीच छात्र के पिता प्रदीप व उसके दादा तेजनारायण पांडेय स्कूल में आये. छात्र के फेल होने से आक्रोशित पिता-पुत्र उनके साथ मारपीट करने लगे. उनके बचाने आयी महिला कर्मी सुनीला देवी से भी मारपीट की व टेबल पर रखा 50 हजार उठा लिये. दोनों धमकी देते हुए चल दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement