17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीसीएफसी फुटबॉल टीम ने पथरीघाट को रौंदा

अमर शहीद गणेश राय फुटबॉल टूर्नामेंट 2017 आंरभ बेतिया : चनपटिया प्रखंड की बेतिया डीह पंचायत में अमर शहीद गणेश राय फुटबाल टूर्नामेंट 2017 सोमवार को आरंभ किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजकिशोर राय ने किया. पहले दिन का मैच टीसीएफसी बेतिया और पथरीघाट के बीच खेला गया. जिसमें टीसीएफसी ने पथरी घ्ज्ञट को […]

अमर शहीद गणेश राय फुटबॉल टूर्नामेंट 2017 आंरभ

बेतिया : चनपटिया प्रखंड की बेतिया डीह पंचायत में अमर शहीद गणेश राय फुटबाल टूर्नामेंट 2017 सोमवार को आरंभ किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजकिशोर राय ने किया. पहले दिन का मैच टीसीएफसी बेतिया और पथरीघाट के बीच खेला गया. जिसमें टीसीएफसी ने पथरी घ्ज्ञट को ट्राईबेकर के सहारे हराया. इस मैच के संयोजक सह मुखिया त्रिवेणी साह ने बताया कि मंगलवार का मैच दो पालियों में खेला जा रहा है.
पहले मैच में एकलव्य फुटबॉल क्लब हरनाटांड़ और जवाहर क्लब खडडा के बीच खेला जा रहा है. इसमें खेल होने तक हरनाटांड़ की टीम 1-0 से आगे है. मुख्य अतिथि धुरवा मठ के महामंडलेश्वर भूप नारायण दास तथा सेवानिवृत शिक्षक ध्रुव राय ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कुमार राय, सेवानिवृत शिक्षक रामधारी राय, निर्णायक में दिनेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, नवीन उत्पल, शंभू कुमार रहे. जबकि इसे सफल बनाने में अशोक राय, संजय राय, विपिन राय, अजय मिश्र, आलोक रंजन, नवीन, कुंदन, सुबोध, उमेश, रानू, गुडडू, अरूण, राजू, अर्जुन, अतुल, रजनीश की भूमिका सराहनीय रही. मुखिया ने बताया कि बुधवार का मैच फुटबॉल क्लब बगहा और यंग स्पोर्टिंग क्लब बेतिया के बीच खेला जायेगा.
एमजेके महाविद्यालय
में प्रतियोगिताएं आज
बेतिया. बिहार दिवस के अवसर पर बुधवार को महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
प्रतियोगिता में शहर के विपिन हाई स्कूल, राज हाई स्कूल, आमना उर्दू हाई स्कूल, संत तेरेसा, केआर हाइस्कूल, सेक्रेट हार्ट, आलोक भारती, राज्य संपोषित हाई स्कूल समेत आदि स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.
प्रतियोगिता का विषय चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह वर्ष निर्धारित किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह ने बताया कि
बिहार दिवस पर होने वाले आयोजन में स्कूली बच्चे शताब्दी समारोह वर्ष पर आयोजित निबंध व भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें