योजना के तहत छात्रों के बीच वितरित की गयी किताबें
Advertisement
स्किल डेवलपमेंट से होगा सामाजिक बदलाव: भरत
योजना के तहत छात्रों के बीच वितरित की गयी किताबें बेतिया : जिला नियोजन पदाधिकारी भरत जी राम ने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्किल डेवलमेंट योजना चलायी जा रही है. इस योजना का सीधा लाभ युवाओं को मिल रहा है. युवाओं के स्कील डेवलपमेंट से ही सामाजिक […]
बेतिया : जिला नियोजन पदाधिकारी भरत जी राम ने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्किल डेवलमेंट योजना चलायी जा रही है.
इस योजना का सीधा लाभ युवाओं को मिल रहा है. युवाओं के स्कील डेवलपमेंट से ही सामाजिक स्तर में बड़ा बदलाव आयेगा. सोमवार को कविवर नेपाली पथ में बिहार कौशल विकास मिशन की ओर से चयनित इंफोटेक कम्प्यूटर सेंटर में छात्रों के बीच पुस्तक वितरण के दौरान नियोजन पदाधिकारी भरत जी राम ने कही. उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर की ज्ञान पाकर युवा स्वालंबी होंगे हीं. इसके साथ-साथ रोजगार का भी श्रृजन भी करेंगे.
इस दौरान उन्होंने सेंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्रों से कई महत्वपूर्ण बातों को पूछा व उनके जवाब से संतुष्टि भी दिखे. नियोजन पदाधिकारी ने 80 छात्रों को पुस्तक दिया. मौके पर इंफोटेक के निदेशक ज्ञानेन्द्र शरण, कौशल विकास मिशन के जिला कोडिनेटर अनीश दूबे, सब्बा खान आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement