बेतिया : रविवार की शाम शुभ मुहूर्त में सैकड़ों स्थानों पर होलिका दहन होगा. इसे लेकर प्रमुख चौराहों पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. अगले दिन सोमवार को होली पर स्वांग रचाए हुरियाले सड़कों पर नाचते-गाते धूम मचायेंगे. फागुनी बयार में लोग विविध रंग उड़ायेंगे.
Advertisement
होली की मस्ती में डूबे लोग रंगोत्सव . होलिका दहन आज
बेतिया : रविवार की शाम शुभ मुहूर्त में सैकड़ों स्थानों पर होलिका दहन होगा. इसे लेकर प्रमुख चौराहों पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. अगले दिन सोमवार को होली पर स्वांग रचाए हुरियाले सड़कों पर नाचते-गाते धूम मचायेंगे. फागुनी बयार में लोग विविध रंग उड़ायेंगे. शहर के प्रमुख स्थान हरिवाटिका चौक, स्टेशन चौक, गंडक […]
शहर के प्रमुख स्थान हरिवाटिका चौक,
स्टेशन चौक, गंडक चौक, जनता सिनेमा चौक, लालबाजार चौक, तीन लालटेन चौक, पावर हाउस, बेलबाग बंगाली कालोनी, कोतवालीचौक, मित्रा चौक कमलनाथ नगर, छावनीचौक समेत अन्य चौक चौराहों पर होलिका दहन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. शहर के गली-मोहल्लों में 100 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन होगा. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व प्रशासन ने तैयारी कर ली है.
बच्चों में है होली का उमंग : होली के त्योहार को अब एक दिन ही शेष बचे हैं. शहर में जगह-जगह पिचकारी के साथ रंगों की दुकानें सज गयी हैं. स्कूली बच्चों की भले ही इस समय परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन उनमें होली मनाने का जुनून कम नहीं हुआ है. यही कारण है कि बच्चों की रुचि को ध्यान में रखकर इस बार कार्टून पात्रों के रूप वाली पिचकारियां बाजार में आई हैं.
बाजार में विशेष चाइनीज पिचकारियां बच्चों को लुभाने सज गई हैं. 20 रुपए से 150 रुपए तक की पिचकारियों में छोटा भीम, डेरीमान, एंग्रीबर्ड और हेलोकिट जैसे बच्चों के पसंदीदा कार्टून की आ़ति बनी हुई हैं. जिनमें डोरीमान और छोटा भीम की मुखौटा खास पसंदीदा बनी हुआ हैं. वहीं इस बार विशेष हर्बल गुलाल और चंदन की आकर्षक पैकिंग भी मौजूद हैं.
सोवा बाबू चौक के समीप पिचकारी की दुकान लगाए परमा ने बताया कि इस बार बच्चों के लिए विशेष पिचकारियां आई हैं. इसके अलावा हर्बल रंग भी आए हैं, जिनके प्रयोग से त्वचा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. उन्होंने बताया कि अब बाजार में रंगों की मांग कम हो गई है. अब लोगों का रुझान गुलाल तक ही सिमट गया है. वहीं एक अन्य दुकानदार हिमांशु ने बताया कि इस बार पिचकारी के कारोबार में काफी मंदी देखी जा रही है. जिसकी प्रमुख वजह मौसम की मार और महंगाई का असर है. जिस प्रकार पिछले वर्ष होली के एक सप्ताह पहले ही काफी बिक्री शुरू हो गयी थी. लेकिन इस बार काफी कम संख्या में ही लोग पिचकारी व रंग खरीद रहे हैं .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement