बगहा : पुलिस ने बेल्ट्रॉन के नाम पर फर्जी डाटा ऑपरेटर की बहाली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.पटखौली पुलिस ने गिरोह के सरगना हरिकेश दास को पटना से गिरफ्तार किया है. वह बेितया के साठी थाना क्षेत्र के खजुरिया का निवासी है.
Advertisement
बेल्ट्रॉन के नाम पर फरजी बहाली करनेवाला गिरफ्तार
बगहा : पुलिस ने बेल्ट्रॉन के नाम पर फर्जी डाटा ऑपरेटर की बहाली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.पटखौली पुलिस ने गिरोह के सरगना हरिकेश दास को पटना से गिरफ्तार किया है. वह बेितया के साठी थाना क्षेत्र के खजुरिया का निवासी है. बगहा एसपी शंकर झा ने बताया िक बीती 30 जनवरी को […]
बगहा एसपी शंकर झा ने बताया िक बीती 30 जनवरी को राजकुमार नाम का एक शख्स उनके कार्यालय पहुंचा और बोला िक वह बेल्ट्रॉन कंपनी से आया है. उसकी नियुक्ति एसपी कार्यालय मे डाटा ओपेरटेर के लिए हुई है. एसपी को उसने जो नियुक्ति पत्र दिखाया उस पर उन्हे संदेह हुआ. उन्होंने पटना बेल्ट्रॉन कंपनी के प्रबंधक से बात की तो उन्होंने बताया िक कोई आदमी नहीं भेजा गया है. इसके बाद जब पुलिस
बेल्ट्रॉन के नाम
ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने बताया की उसने ये नियुक्ति पत्र उसे पटना के गांधी मैदान में 30 हजार रुपये देने के बाद हरिकेश दास ने िदया है. एसपी ने पटखौली ओपी प्रभारी सुभाष मुखिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पटना भेजा जहां राजकुमार के शिनाख्त पर हरिकेश दास को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान हरिकेश ने बताया िक उसने कई लोगों को िनयुिक्त पत्र हैं. िजनपर वे खगड़िया, समस्तीपुर व पटना में काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement