बेतिया : शहर के अंबेडकर नगर निवासी बैंक ग्राहक सुमन कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बावत सुमन ने नगर थाने में अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सुमन ने बताया है कि उसका केआर हाई स्कूल के समीप केनरा बैंक में खाता है. उसके मोबाइल पर 7320056194 से फोन आया.
फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल कुमार शर्मा बताया है. कहा कि वे बैंक का शाखा प्रबंधक है. सुमन का खाता बंद होने की बात कही व एटीएम का पिन नंबर मांगा. शाखा प्रबंधक जान सुमन ने अपने एटीएम का पिन नंबर दे दिया. इसी बीच उसके मोबाइल पर लगातार तीन मैसेज आया. तीनों मैसेज में क्रमश:19990,13900 व 6000 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी थी. सुमन को अपने को ठगे जाने का एहसास हो गये. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.