बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष व अन्य.
Advertisement
धान क्रय का बहिष्कार निर्णय . बैठक में पांच सूत्री मांगों पर पैक्स अध्यक्षों ने की चर्चा
बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष व अन्य. मझौलिया : धान अधिप्राप्ति के बहिष्कार को लेकर केन यूनियन कार्यालय परिसर में पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता हरिशंकर पांडेय ने की. बैठक में विभाग की लापरवाही के कारण धान की अधिप्राप्ति में जटिलता पर चर्चा की गयी और सर्वसम्मति से धान की खरीद का […]
मझौलिया : धान अधिप्राप्ति के बहिष्कार को लेकर केन यूनियन कार्यालय परिसर में पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता हरिशंकर पांडेय ने की.
बैठक में विभाग की लापरवाही के कारण धान की अधिप्राप्ति में जटिलता पर चर्चा की गयी और सर्वसम्मति से धान की खरीद का बहिष्कार का निर्णय लिया गया.
इस दौरान अध्यक्षों ने कहा कि जब तक पांच सूत्री मांगों के अनुरूप यथा सीसी लिमिट बीस लाख रुपये नहीं किया जाता, मिलरों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया जाता, एसएफसी द्वारा विलंब से भुगतान को अद्यतन नहीं कराया जाता और पिछले वर्ष एक क्विंटल सात किलो की जगह निर्धारित मात्रा में धान नहीं लिया जाता वे धान की खरीद शुरू नहीं करेंगे और बहिष्कार जारी रहेगा. इस बैठक में पैक्स अध्यक्ष प्रमोद नारायण सिन्हा
, विजय गुप्ता, शमीम तबरेज, शमीम अख्तर, मिथिलेश सिंह, अजय कुमार कुशवाहा, इजहार हुसैन, पिंकी पांडेय, महताब आलम, पहवारी साह, कुंदन कुमार श्रीवास्तव, संजीत कुमार राय, गोपीचंद्र यादव, कृष्ण मोहन चौरसिया, पद्रीप सिंह, जयनारायण प्रसाद, मो. इरफानुल्लाह आदि उपस्थित रहे.
वहीं योगापट्टी : प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक बगही पुरैना पंचायत के पुरैना पैक्स कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष पांडेय ने की. इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धान क्रय को लेकर उत्पन्न समस्याओं को लेकर वे धान क्रय का बहिष्कार कर रहे हैं. समय रहते यदि समाधान नहीं किया गया तो वे वहिष्कार जारी रखेंगे.
पैक्स अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि धान क्रय की प्रक्रिया और कागजात काफी जटिल है और उन्हें सीसी लिमिट कम तथा भुगतान में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसमें सुधार की मांग को लेकर वे आंदोलन को विवश हुए हैं. इस मौके पर आनंद कुमार गुप्ता, राजू यादव, प्रमोद प्रसाद, नगीना यादव, मालिक मणि तिवारी, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कमार, कन्हैया पांडेय, कृष्णा यादव, राजेश चौबे, अमितेश कुमार झा समेत अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement