21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर लूटकांड का अभी तक नहीं हुआ उद्भेदन

नकाबपोश लुटेरों की नहीं हुई अब तक पहचान, पुलिस गिरफ्त से अभी भी दूर है अपराध नरकटियागंज : स्थानीय चीनी मिल में गन्ना गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूटकांड मामले में शामिल अपराधियों की पहचान अभी तक पुलिस नहीं कर पायी है. हालांकि लूट की ट्रैक्टर को शनिचरी पुलिस ने बरामद […]

नकाबपोश लुटेरों की नहीं हुई अब तक पहचान, पुलिस गिरफ्त से अभी भी दूर है अपराध

नरकटियागंज : स्थानीय चीनी मिल में गन्ना गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूटकांड मामले में शामिल अपराधियों की पहचान अभी तक पुलिस नहीं कर पायी है. हालांकि लूट की ट्रैक्टर को शनिचरी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस का दावा था कि 24 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बावजूद इसके घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है. बता दें कि सिकटा देवराज निवासी विश्वनाथ महतो का ट्रैक्टर गांव के ही चालक नूर महम्मद ने गन्ना गिराने के लिए नरकटियागंज चीनी मिल में आया था. आठ दिसंबर को वह गन्ना गिराकर वापस अपने गांव जा रहा था.
रास्ते में कौलाची गांव के नजदीक एक विद्यालय के नजदीक अपराधियों ने उसको यह कहकर ट्रैक्टर को रूकवाया कि वह एक्सीडेंट कर भागा है. जैसे ही चालक ने ट्रैक्टर को रोका लगभग छह व सात की संख्या में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने चालक को मारपीट कर एक गन्ने के खेत में ले जाकर एक पेड़ में बांध कर उसका मोबाइल छीन लिया. तथा ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. चालक ने किसी तरह अपने को बंधन से मुक्त करते हुए इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया. जिस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना शिकारपुर एवं लौरिया थाना को दी. एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की सूचना सभी थानों को दिया. पुलिस ने भी जगह जगह नाकेबंदी कर वाहनों का जांच चलाया. इसी क्रम में अपराधियों ने लूटी हुई ट्रैक्टर को शनिचरी थाने के पास छोड़कर फरार हो गये. एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही ट्रैक्टर लूट कांड में शामिल सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें