9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक पर पुलिस की थी तैनाती,सक्रियता पर सवाल सवाल

पूर्व सभापति के पुत्र के साथ लूट का मामला बेतिया : नप के पूर्व सभापति जगदीश केशान के बेटे अजय केशान व पौत्र कौशिक केशान के साथ जिस सोआ बाबू चौके के पास लूट की घटना हुई, वहां से महज चंद मीटर की दूरी पर पुलिस की तैनाती थी. मकान के पास में केनरा बैंक […]

पूर्व सभापति के पुत्र के साथ लूट का मामला

बेतिया : नप के पूर्व सभापति जगदीश केशान के बेटे अजय केशान व पौत्र कौशिक केशान के साथ जिस सोआ बाबू चौके के पास लूट की घटना हुई, वहां से महज चंद मीटर की दूरी पर पुलिस की तैनाती थी. मकान के पास में केनरा बैंक होने के नाते गार्ड भी तैनात था. लेकिन, लूटेरे धक्का-मुक्की, फायरिंग करने के बाद भी मौके से भागने में कामयाब रहे. जबकि सोआ बाबू चौक पर पुलिस की तैनाती 24 घंटे रहती है. इस मामले ने पुलिस की सक्रियता पर ही सवाल उठा दिया है.
हालांकि इस घटना के बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है. ऐसे व्यस्तम इलाके में सरेशाम हुई वारदात ने एक तरफ जहां पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है, वहीं दूसरी तरफ शहरवासियों में दहशत का माहौल कायम हो गया. जबकि पुलिस इस मामले को लेकर जल्द खुलासे का दावा कर रही है, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई भी सबूत नहीं लग सका है.
पुलिस जांच के नाम पर हवा में तीर चला रही है. लूटेरे कौन थे, कहा से आये और किधर गये.. ऐसे तमाम सवाल से पुलिस अभी अनुत्तरित है. बता दें कि कोहरे के संग ही शहर में आपराधिक वारदातें शुरू हो गई है. इस माह में करीब आधा दर्जन मकानों व दुकानें के ताले टूट चुके हैं. लूट की घटनाएं भी होने लगी है. शुक्रवार की शाम पूर्व नप सभापति के व्यवसायी पुत्र व पौत्र के साथ हुई घटना भी बढ़ी वारदातें का ही रूप है. जिसपर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. वारदातें होने के बाद उसे दर्ज कर पुलिस मौन हो जा रही है. अभी तक एक भी चोरी की वारदातों को खुलासा नहीं किया जा सका है.
क्या था मामला : बीते शुक्रवार की शाम रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष सह केशान ट्रेडर्स के मालिक जगदीश केशान के बेटे अजय केशान अपने भतीजे कौशिक केशान के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. मकान पर पहुंचे ही थे कि पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने कौशिक के सर पर बंदूक के बट से प्रहार कर दिया. जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया. चाचा-भतीजा बाइक से गिर गये. अपराधी अजय के हाथ में पैसे से भरे बैग को छीनने का प्रयास करने लगे. जब वे अपने योजना में सफल नहीं हुए,तो अजय के पैर में गोली मार दी व बाइक पर सवार होकर राजड्योढ़ी परिसर की ओर भाग निकले.
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी : पूर्व नप सभापति जगदीश केसान के पौत्र कौशिक केसान के बयान पर नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि कौशिक व उनके चाचा अजय केसान तीन लालटेन टायर की दुकान बंद कर बाइक से सोआबाबू चौक अपने घर आ रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने पैसा लूटने के नीयत से उन पर हमला कर दिया.
जब वे लोग बाइक से गिर गये,तो अपराधी पैसे से भरे बैग लूटने का प्रयास करने लगे. जब वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हुए,तो अजय को गोली मार दी व बाइक से फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें