श्रीनगर : बैरिया प्रखंड मुख्यालय में गुरूवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज्वालकांत दुबे ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी पुराने पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने के कारण आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रबी के मौसम में किसानों को खाद-बीज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीमारियों से ग्रस्त लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है.
पूर्व मुखिया केदार चौधरी ने कहा कि नोट बंदी से मृत लोगों की जिम्मेवारी पीएम को लेनी चाहिए और प्रत्येक मृतक परिवार को सरकारी नौकरी और पचीस लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की. इस मौके पर चंद्रिका प्रसाद, पूर्व मुखिया हरिशंकर साह तथा अन्य ने कहा कि सरकार यदि अपना फैसला नहीं बदलती तो चरणबद्ध आंदोलन होगा. मौके पर गल्लू चौधरी, जयंत कुमार द्विवेदी, लालबाबू चौधरी, मोतीलाल चौधरी, यमुना महतो, इद्रीश मियां, अच्छे लाल मुखिया समेत अन्य उपस्थित रहे.