पासपोर्ट बनवाने व अन्य काम के िलए कई से ले रखी थी रकम, खुद को बताता था एसपी का क्राइम रीडर
Advertisement
एसपी का क्राइम रीडर बन कर वसूली करनेवाला गिरफ्तार
पासपोर्ट बनवाने व अन्य काम के िलए कई से ले रखी थी रकम, खुद को बताता था एसपी का क्राइम रीडर मुफस्सिल थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एसपी आवास के समीप से हुई गिरफ्तारी बेतिया : पुलिस अधीक्षक बेतिया का क्राइम रीडर बन लोगों से पासपोर्ट बनवाने व अन्य काम कराने […]
मुफस्सिल थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एसपी आवास के समीप से हुई गिरफ्तारी
बेतिया : पुलिस अधीक्षक बेतिया का क्राइम रीडर बन लोगों से पासपोर्ट बनवाने व अन्य काम कराने के दावे के साथ अवैध वसूली करने की सनसनीखेज मामले का खुलासा
हुआ है.
पुलिस के नाम पर फरजीवाड़ा कर रहे इस युवक को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो अपने आप को एसपी का रीडर बताता था. पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दी है. पुलिस ने बताया कि शनिवार की देर शाम सूचना मिली कि एक युवक अपने को एसपी का क्राइम रीडर बनकर मझौलिया थाने के सेमरा घाट निवासी सलाम बरखरी के पासपोर्ट बनवाने केनाम पर साढ़े आठ हजार रुपया ठग लिया है.
सूचना के आधार पर उसका पीछा किया गया.जो पुलिस अधीक्षक आवास के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान बेतिया मुफस्सिल थाना के आईटीआई जयप्रकाश नगर निवासी केशवकांत मिश्र के पुत्र अशोक कुमार मिश्र के रुप में की गयी है. उसे जेल भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement