19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्ड बांट कर आ रहे पिता की मौत

दुर्घटना. साढ़ू के पास से लौट रहे थे सगौली धर्मपुर के मुन्ना शाह दुर्घटना – एक मझौलिया : बिटिया की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटकर वापस घर जा रहे बाइक सवार पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई़ घटना शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे बेतिया-मोतिहारी मार्ग के दुबौलिया में पास हुई […]

दुर्घटना. साढ़ू के पास से लौट रहे थे सगौली धर्मपुर के मुन्ना शाह

दुर्घटना – एक
मझौलिया : बिटिया की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटकर वापस घर जा रहे बाइक सवार पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई़ घटना शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे बेतिया-मोतिहारी मार्ग के दुबौलिया में पास हुई है़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़ जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है़
घटना के संदर्भ में बताया गया कि मोतिहारी के सगौली धर्मपुर के रहने वाले मुन्ना साह(45) शनिवार को अपनी बिटिया की शादी का कार्ड लेकर बाइक से मझौलिया के जौकटिया आये थे. यहां अपने साढू जोगी साह को कार्ड देने के बाद शाम को सात बजे वह बाइक से वापस घर जाने लगे. रास्ते में दुबौलिया के पास तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर से मुन्ना साह की बाइक में भिडंत हो गयी.
पहिये के नीचे आ जाने से मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई़ इस घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क घेर कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर रात करीब साढ़े 11 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ घटना में मुन्ना की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
मोतिहारी-बेतिया मार्ग के दुबौलिया के पास ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना
मझौलिया के जौकटिया में साढू के घर कार्ड देने आये थे मुन्ना
26 नवंबर को है बिटिया की शादी
सगौली के धर्मपुर के रहने वाले मुन्ना साह के घर उनकी बिटिया सुनीता की शादी की तैयारी चल रही थी. शादी 26 नवंबर को होने वाली है. लिहाजा पूरा परिवार तैयारियों में जुटा था. पिता मुन्ना साह खुद बिटिया की शादी का कार्ड लेकर उसे बांट रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत ने एक झटके में शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया है़ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें