दौरा. कल्याणकारी योजनाओं की जांच के लिए एमजेके अस्पताल में आयी थीं केंद्रीय व राज्य स्तरीय टीमें
Advertisement
जांच को आयी टीम, गायब मिले अधीक्षक व प्राचार्य
दौरा. कल्याणकारी योजनाओं की जांच के लिए एमजेके अस्पताल में आयी थीं केंद्रीय व राज्य स्तरीय टीमें जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में केंद्रीय व राज्य स्तरीय टीम सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जांच को आयी है. पूर्व की भांति शनिवार को भी अस्पताल प्रशासन की उदासीनता दिखी. प्राचार्य व अधीक्षक गायब मिले. टीम को किसी तरह […]
जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में केंद्रीय व राज्य स्तरीय टीम सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जांच को आयी है. पूर्व की भांति शनिवार को भी अस्पताल प्रशासन की उदासीनता दिखी. प्राचार्य व अधीक्षक गायब मिले. टीम को किसी तरह का आंकड़ा नहीं मिला.
जिसके कारण टीम को बैरंग लौटना पड़ा.
िनर्देश : एक
बेतिया : जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में सरकारी कल्याणकारी योजना की जांच करने शनिवार को केंद्रीय व राज्य स्तरीय 11 सदस्यीय टीम पहुंची.
जहां मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉराजीव रंजन प्रसाद व एमजेके अस्पताल में अधीक्षक डॉ एचएन झा गायब मिले. प्राचार्य व अधीक्षक के गायब रहने पर टीम ने कड़ी नाराजगी जतायी. केंद्रीय टीम के सदस्य डॉ दिनेश वासवाल ने बताया कि टीम अस्पतालों में चलने वाले सरकारी कल्याणकारी योजना परिवार नियोजन, जननी बाल सुरक्षा, प्रसव, बंध्याकरण व नसबंदी की जांच करनी थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से किसी तरह का आंकड़ा प्रस्तुत नहीं किया गया.
जब इस बारे में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिव शंकर भगत से आंकड़ों के संबंध में जानकार मांगी गयी,तो उपाधीक्षक ने पल्ला झाड़ते हुए सभी आंकड़े प्राचार्य व अधीक्षक के पास होने की बात कही. साथ ही टीम को उपाधीक्षक ने बताया कि दोनों पदाधिकारी फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं. मौके पर परिवार कल्याण विभाग के पीके झा, डॉ निराला, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा, डीआईओ डॉ अवधेश कुमार सिंह,सहायक एसीएमओ डॉ अरूण कुमार सिन्हा,डॉ किरण शंकर झा, डीपीएम सलीम जावेद आदि मौजूद रहे.
जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में जांच करती केंद्रीय व राज्यस्तरीय टीम के अधिकारी व अन्य .
जांच टीम मांगती रही डाटा, उपाधीक्षक टालते रहे बात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement