9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में छठव्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर लगाया गया टेंट.

बेतिया : सूर्योपासना एवं लोक आस्था का महा पर्व छठ के अवसर पर शहर समेत शहर के सभी छठ घाट व्रतियों के स्वागत के लिए सज धजकर तैयार हैं. शहर के सागर पोखरा, दुर्गाबाग पोखरा हरिवाटिका पोखरा, संतघाट, कालीधाम पोखरा, उतरवारी पोखरा, स्टेशन पोखरा, पथरीघाट शिवालाघाट आदि विभिन्न घाटों को सजने संवारने का कार्य अब […]

बेतिया : सूर्योपासना एवं लोक आस्था का महा पर्व छठ के अवसर पर शहर समेत शहर के सभी छठ घाट व्रतियों के स्वागत के लिए सज धजकर तैयार हैं. शहर के सागर पोखरा, दुर्गाबाग पोखरा हरिवाटिका पोखरा, संतघाट, कालीधाम पोखरा, उतरवारी पोखरा, स्टेशन पोखरा, पथरीघाट शिवालाघाट आदि विभिन्न घाटों को सजने संवारने का कार्य अब अंतीम चरण में है.

घाटों की सजावट को लेकर पूजा समितियां व नप प्रशासन अंति रूप देने में लग गये हैं. पूजा समितियां जहां घाटों पर व्यवस्थित व्यवस्था करने में जुटे हैं, वहीं नगर परिषद प्रशासन घाटों की सुरक्षा, साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था को अंतिम रूप दे रहा है. ताकि छठ के दिन व्रती व श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
इसी बीच जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प़चंपारण वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही लोगो से अपील की है कि वे किसी के बहकावे या अफवाह फैलाने के चक्कर में नहीं आवें.
डीएम व एसपी ने की अफवाहों से दूर रहने की अपील : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह व एसपी राजेश कुमार ने आस्था के पर्व छठ पर किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने का अपील जिलेवासियों से किया है. डीएम ने घाट पर विधि-व्यवस्था कायम रहने के लिए दंडाधिकारियों की तैनात का निर्देश दिया है. वहीं एसपी राजेश कुमार ने शांति एवं सौहार्द के बीच छठ का आनंद उठाने की बात कही. उन्होंने जिले के विभिन्न घाटों पर मनचलों पर निगरानी रखने के लिए सादे वर्दी में पुलिस बल की तैनाती भी करने का आदेश दिया है.
पुलिस बल तैनात घाटों पर सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था
छठ पर्व को लेकर शहर के बाजार गुलजार रहे. बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही. लाल बाजार, मीना बाजार, सोआबाबू चौक सहित कई जगहों पर खरीदारों के भीड़ जाम लगी रही. खरीदारों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेते रहे. ताकि खरीदारी के समय उच्चकों व मनचलों से निपटा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें