सरिसवा/मझौलिया : जमीन की पैमाइश कर वापस घर लौट रहे ग्रामीण अमीन आनंद कुमार राय की हत्या कर दी गयी. उनका शव सरिसवा स्थित मन से बरामद किया गया है. घटना बुधवार की देर शाम की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
Advertisement
मझौलिया में अमीन की हत्या, मन में मिला शव
सरिसवा/मझौलिया : जमीन की पैमाइश कर वापस घर लौट रहे ग्रामीण अमीन आनंद कुमार राय की हत्या कर दी गयी. उनका शव सरिसवा स्थित मन से बरामद किया गया है. घटना बुधवार की देर शाम की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम […]
बताया जाता है कि ग्रामीण अमीन आनंद (45) बुधवार को एक जमीन की मापी करने मझौलिया के बठइया टोला गये थे़ वहां से मापी करने के बाद वह वापस महनवा स्थित घर गये. घर से से अनाज लेकर वापस बेतिया के लालूनगर स्थित अपने किराये के मकान में लौट रहे थे. उन्होंने घरवालों को फोन कर
मझौलिया में ग्रामीण…
इसकी जानकारी भी दी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने उनकी खोजबीन भी शुरू कर दी़. इधर, गुरुवार की सुबह मन में एक शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर मन से बाहर निकाला, जिसकी पहचान आनंद राय के रूप में की गयी.
थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. हत्या कहीं और की गयी, फिर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को मन में फेंका गया है़ एेसा लग रहा है कि हत्या गला दबाकर की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
100 मीटर दूर मिली बाइक
ग्रामीण अमीन आनंद राय की हत्या को बल इसलिए मिल रहा है क्योंकि उनकी बाइक उनकी लाश से 100 मीटर दूर पानी में मिला है़ बाइक का साइड लगे टेढ़ा हो गया था. पुलिस इस साक्ष्य के आधार पर मामले को हत्या से जोड़ रही है़
जमीन की पैमाइश कर बेतिया आवास लौट रहे थे आनंद राय
100 मीटर दूर गिरी मिली बाइक
महनवा के रहनेवाले थे आनंद
राय, बेतिया में थे रहते
गला दबा कर हत्या की आशंका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement