पुलिस के जवान खुले में शौेच को विवश
Advertisement
पुलिस जवानों के शौचालयों से आ रही बदबू, सफाई नहीं
पुलिस के जवान खुले में शौेच को विवश 35 जवान रहे हैं जीआरपी के बैरक में नरकटियागंज : एक तरफ जिला प्रशासन प्रखंडों को शौच मुक्त बनाने का अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस जवान खुले में शौच जाने को विवश है़ इनके बैरक में बने शौचालयों की टंकी भर गयी है़ नतीजा […]
35 जवान रहे हैं जीआरपी के बैरक में
नरकटियागंज : एक तरफ जिला प्रशासन प्रखंडों को शौच मुक्त बनाने का अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस जवान खुले में शौच जाने को विवश है़ इनके बैरक में बने शौचालयों की टंकी भर गयी है़ नतीजा इससे लगातार बदबू आ रही है़
शौचालय की सीट भी टूट चुकी है. शिकायत के बाद भी अफसर टंकी साफ कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है़ नतीजा जवानों में इसको लेकर नाराजगी है़ हाल यह है कि बैरक में शौचालय की सुविधा नहीं होने से सिपाहियों को खुले में शौच के लिए जाने को विवश है़ं पुलिस बलों में शामिल कृष्णा प्रसाद चौधरी, अजीत कुमार, जगनारायण सिंह, दशरथ मंडल, कमलेश्वरी यादव, प्रदीप कुमार, कन्हैया कुमार, अजय कुमार आदि ने का कहना है कि जीआरपी बैरक में लगभग 35 पुलिस बल के जवान के रहते है़ं उक्त बैरक के शौचालय की टंकी भर गया है़ पुराना होने के कारण शौचालय काफी जर्जर हो गया है.
शौचालय की सीट भी टूट गयी है़ शौचालय की टंकी सफाई नहीं होने से बैरक में अब दुर्गंध आना शुरू हो गया है़ सीएचआई व आईओडब्ल्यू को एक माह पूर्व ही अवगत कराया गया था कि शौचालय की टंकी साफ-सफाई करवाया जाए. बावजूद इसके अभी तक न तो टंकी की सफाई की करायी गयी है और न ही कोई शौचालय की सुविधा मुहैया कराया गया है़
बैरक भी हो चुका है क्षतिग्रस्त, असुरक्षित हैं जवान
इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन के पास बना जीआरपी बैरक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है़ बैरक के जर्जर स्थिति को देखते हुए इसे परित्यक्त घोषित कर दिया गया है़ लेकिन भवन के अभाव में अभी भी राजकीय रेल पुलिस के जवान अपनी जान को जोखिम में डाल कर इसी क्षतिगस्त बैरक में रह रहे है़.
क्षतिग्रस्त बैरक के संबंध में वरीय अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा जा चुका है़ इसके बाद भी इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ज़वानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई जगहों पर शिफ्ट किया गया है. जो भी जवान अब भी उसमें रह रहे हैं उन्हें भी जल्द ही सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा़
केदार प्रसाद, राजकीय रेल थानाध्यक्ष
नाराजगी
माह भर से खुले में शौच जाने के लिए विवश हैं जवान, है भारी नाराजगी
बैरक भी हो चुका है परित्यक्त, बावजूद इसके नहीं हुआ जीर्णोद्धार
शौचालय टंकी में गड़बड़ी को लेकर जवानों में आक्रोश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement