आक्रोश. उतरी पटजिरवा के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
Advertisement
बिजली को लेकर प्रदर्शन
आक्रोश. उतरी पटजिरवा के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा श्रीनगर : थाना क्षेत्र के उतरी पटजिरवा पंचायत के नया टोला बनरही में बिजली को लेकर ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन के समीप शनिवार को प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि सरकारी घोषणा है कि प्रत्येके गांव में बिजली पहुंचायेंगे. लेकिन इसके लिए लगातार प्रयास के बाद भी […]
श्रीनगर : थाना क्षेत्र के उतरी पटजिरवा पंचायत के नया टोला बनरही में बिजली को लेकर ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन के समीप शनिवार को प्रदर्शन किया.
उनका आरोप था कि सरकारी घोषणा है कि प्रत्येके गांव में बिजली पहुंचायेंगे. लेकिन इसके लिए लगातार प्रयास के बाद भी वे दीये की रौशनी में रात गुजारने को अभिशप्त हैं. सरकारी घोषणाएं छलावा साबित हो रही है. एक माह पूर्व ठेकेदार ने पोल गढ़वा दिया लेकिन अभी तक तार नहीं लगाया जा सका. विभाग और ठेकेदार का चक्कर लगाकर वे थक गये हैं.
ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर बिजली की आपूर्ति नहीं हुई तो वे चरणबद्ध आंदोलन को विवश होंगे. प्रदर्शनकारियों में रमावती देवी, लालती देवी, सुगांती देवी, सत्यनारायण यादव सुनील कुमार, ओमप्रकाश राम, दुखी यादव, प्रभु पटेल, बालदेव पटेल, लोरिक यादव, सुभाष पंडित, जयचंद्र यादव आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement