बेतिया/गौनाहा : स्थानीय रेफरल अस्पताल में मरीजों से अवैध उगाही तथा चिपकाए गये नोटिस को फाड़ने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. आरोप है कि इस को लेकर मंगलवार की रात ममता और एएनएम समर्थकों ने अस्पताल के गार्ड के साथ मारपीट की और चिकित्सक को जान से मारने की चेतावनी दी गयी.
इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ कमरूज्जमा ने सीएस, बेतिया को आवेदन देकर न्याया की गुहार लगायी है. घटना के संबंध में बताता गया है कि मंगलवार को प्रभारी चिकित्सक अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. इस बीच नोटिस पोस्टर को फाड़ने के बारे में ममता और एएनएम से पूछताछ की गयी. आरोप है कि देर शाम ममता और एएनएम के परिजन अस्पताल में पहुंचकर गार्ड जंगबहादुर राम के साथ मारपीट किये और हंगामा पर उतर गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा .