23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक सुधारने उतरे अफसर

असर. जाम से मुक्त िदखा शहर, प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा एएसपी अभियान व एसडीएम ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा, दिये निर्देश आॅटोचालक काे डांट लगाते एसडीएम सुनील कुमार एवं ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते एएसपी राजेश कुमार. शहर में चलानेवाले टेंपो, बाइक व वाहनों के िखलाफ सोमवार को पुिलस सख्ती […]

असर. जाम से मुक्त िदखा शहर, प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा

एएसपी अभियान व एसडीएम ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा, दिये निर्देश
आॅटोचालक काे डांट लगाते एसडीएम सुनील कुमार एवं ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते एएसपी राजेश कुमार.
शहर में चलानेवाले टेंपो, बाइक व वाहनों के िखलाफ सोमवार को पुिलस सख्ती िदखायी. ट्रैफिक नियमों से बेपरवाह टेंपोचालकों को हिदायत दी गयी. डांट भी लगी़ बाइक चालक भी कार्रवाई के जद में आये़ नतीजतन शहर जाम से मुक्त दिखा़
बेतिया : पखवारे भर से जाम का झाम झेल रहे शहर में ट्रैफिक सुधारने के लिए सोमवार को आला अफसर खुद सड़क पर उतर गये़
धमाचौकड़ी मचाने वाले टेंपो चालकों पर सख्ती बरती. खूब डांट पिलाई गयी़ ट्रैफिक नियमों से रूबरू कराया गया़ खासकर तेज रफ्तार वाले बाइक चालक निशाने पर रहे़ उन्हें ट्रैफिक नियमों के पालन की सीख दी गई़ उल्लंघन पर फटकार भी लगाई गई़ नतीजा शहर काफी हद तक जाम फ्री दिखा़ सड़कों पर गाड़ियां स्मूथ दौड़ती दिखी़
खास यह रहा कि एएसपी अभियान राजेश कुमार व एसडीएम सुनील कुमार खुद जाम हटाते दिखे़ जवानों को भी इनके द्वारा निर्देशित किया गया़ वन-वे के पालन करने के सख्त निर्देश दिये गये़ कहा गया कि दशहरा को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ी है़ लोग शहर पहुंच रहे हैं. ऐसे में जाम होने की संभावना बढ़ गई है़ ट्रैफिक में तैनात जवानों को निर्देश दिया गया कि वह ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटे़ डीएम की ओर से बनायी गयी स्मूथ ड्राइविंग योजना को हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया गया गया़ करीब दो घंटे तक एएसपी व एसडीएम शहर के तीन लालटेन चौक, सोआ बाबू चौक, समाहरणालय चौक आदि स्थानों पर पहुंच ट्रैफिक का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया़
आॅटोचालकों को सड़क से हटाया
सोआ बाबू चौक के पास सड़क पर आटो खड़ा देख एसडीएम सुनील कुमार बिफर पड़े़ सभी आटो को सड़क से हटवाया़ इतना ही नहीं गलत रुट से जा रहे चालकों को भी उन्होंने पकड़ा और जमकर डांट लगाई़ एएसपी राजेश कुमार भी इस दौरान निर्देश देते दिखे़
‘प्रभात खबर’ ने उठाया था इश्यू
शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को प्रभात खबर ने अपने विशेष अभियान लोकल इश्यू में शामिल किया़ इसके तहत शनिवार के अंक में पूरे एक पेज में शहर की ट्रैफिक समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया़ असर रहा कि प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और फिर सोमवार को अधिकारी खुद ट्रैफिक सुधारते दिखे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें