बेतिया : दशहरा, धनेतरस, दीवाली व छठ जैसे फेस्टिवल सीजन में इस बार भी शॉपिंग का मजा दोगुना होगा़ खरीदारी के संग ही आकर्षक इनामों की बरसात होगी़ इसके लिए प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत हुई है़ जो आपको शापिंग के संग ही इनाम जीतने का मौका प्रदान करेगा़ आप यदि नवरात्र की शॉपिंग का मन बना रहे हैं आज से ही दिल खोल खरीदारी करें और इनाम जीते़ं
Advertisement
आज से दिल खोल करें खरीदारी, जीतें इनाम
बेतिया : दशहरा, धनेतरस, दीवाली व छठ जैसे फेस्टिवल सीजन में इस बार भी शॉपिंग का मजा दोगुना होगा़ खरीदारी के संग ही आकर्षक इनामों की बरसात होगी़ इसके लिए प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत हुई है़ जो आपको शापिंग के संग ही इनाम जीतने का मौका प्रदान करेगा़ आप यदि नवरात्र की शॉपिंग […]
पुरस्कार पाने का मौका शहर की चुनिंदा दुकानों पर खरीदारी करने से मिलेगी़ सो, आप यदि ज्वेलरी खरीदने का मन बना रहे हैं तो हजारीमल धर्मशाला स्थित नंदिनी ज्वलेर्स शो-रूम, अप्सरा ज्वेलर्स व नरकटियागंज के सोनारपट्टी स्थित अलंकार ज्वेलर्स पहुंचे.
कई वेराइटी हैं साड़ियों की :
शहर के पीताम्बरी साड़ी शोरूम, सांविरया फैशन, नरकटियागंज में आस्था लेडीज शाप, एम मार्ट फैमिली स्टोर व बगहा में राज रतन से बेहतरीन साड़ियां और कपड़ों की शॉपिंग करें. बाइक लेना है तो मार्डन ऑटो एजेंसी व ओझा मोटर्स पहुंचे. पेंट, टाइल्स व हार्डवेयर की खरीद शहर के उर्वशी सिनेमा रोड स्थित जय हनुमान हार्डवेयर से खरीद उपहार जीते. ब्राण्डेड चश्मे व वॉच की खरीदारी टाइटन शोरूम बसंल टाइम्स से करें.
फर्नीचर के लिए शंकर मोल्डिंग, कम्प्यूटर-लैपटाप व एसेसरीज के लिए कम्प्यूटर सिटी, इलेक्ट्रिकल उपकरणों के लिए श्री बालाजी इलेक्ट्रिक्लस, मिलीनियम इलेक्ट्रानिक्स, हब शोरूम से शापिंग करें.
चित्रलेखा शापिंग मॉल : लाल बाजार स्थित चित्रलेखा शापिंग मॉल ग्राहकों को खरीदारी की बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है़ यहां उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन साड़ियों से लेकर सूट की विभिन्न वेरायटी उपलब्ध है़ ग्राहकों की पसंद, उनकी संतुष्टि और कामयाबी ही है कि आज चित्रलेखा साडी शोरूम अब एक भव्य और आकर्षक शापिंग मॉल बन गया है़ ग्राहकों की विश्वास का नतीजा है
यहां दूर-दूर से खरीदार पहुंचते हैं. प्रोपराइटर विवेक बताते हैं कि उनके यहां कांजीपुरम सिल्क, बनारसी सिफॉन, बालूचेरी साउथ काटन, साउथ सिल्क समेत तमाम साड़ियां उचित कीमत पर उपलब्ध है़ं
चित्रलेखा शापिंग मॉल में खरीदारी को उमड़े ग्राहक.
शॉपिंग फेस्टिवल
प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की हुई शुरुआत
शहर की चुनिंदा दुकानों से खरीद पर मिलेगा आकर्षक उपहार
शॉपिंग का मजा होगा दोगुना, नवरात्र की अभी से करें खरीदारी
जानिए, कैसे मिलेगा उपहार
प्रभात खबर शापिंग फेस्टीवल’ के तहत उपहार पाने के लिए आपको कम से कम हमारे चुनिंदा दुकानों से 200 रुपये की शापिंग करनी होगी़ उपहार जीतने के लिए ग्राहक व्हाट्सएप या मैसेज कर सकते हैं. प्रतिदिन लक्की विजेता का नाम अखबार में प्रकाशित होगा़ हमारी सभी चुनिंदा दुकानों का अलग-अलग कोड है. जहां खरीदारी के बाद आप मैसेज करेंगे. एसएमएस करने के लिए मैसेज में PKSF स्पेस दुकान का नंबर स्पेस ग्राहक अपना नाम लिखेंगे और इसे 5676774 पर भेज देंगे़ व्हाट्सएप करने के लिए ग्राहक अपना नाम#दुकान का नंबर#बिल नंबर लिखकर 8228089900 पर मैसेज कर सकते हैं.
यहां से भी कर सकते हैं शॉपिंग
ओझा मोटर्स, सुप्रिया सिनेमा बेतिया
एम मार्ट, पोखरा चौक नरकटियागंज
जय हनुमान हार्डवेयर, उर्वशी सिनेमा बेतिया
शंकर मोल्डिंग वर्क, मिर्जा टोला बेतिया
चित्रलेखा शापिंग मॉल, लाल बाजार, बेतिया
श्री बालाजी इलेक्ट्रिकल्स, हैवेल्स शोरुम, सुप्रिया रोड बेतिया
राज रतन, बगहा
यहां से करें शॉपिंग, मिलेगा उपहार
नंदिनी ज्वेलर्स, हजारीमल धर्मशाला
पीताम्बरी साड़ी शोरुम, तीन मूर्ति चौक बेतिया
मार्डन आटो एजेंसी हीरो शोरुम, लाल बाजार
अप्सरा ज्वेलर्स, हजारीमल धर्मशाला
कम्प्यूटर सिटी, हजारीमल धर्मशाला
मिलेनियम इलेक्ट्रानिक्स, पुरानी गुदरी
आस्था लेडिज शाप, नरकटियागंज
अलंकार ज्वेलर्स, नरकटियागंज
हब मोबाइल व इलेक्ट्रानिक शोरूम, अजंता सिनेमा
सांवरिया फैशन, तीन लालटेन चौक
टाइटन आई व वाच शोरूम, अजंता सिनेमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement