सिकटा : स्थानीय पीएचसी के सभा कक्ष में महामारी को रोकने के लिए मांस विक्रेता और मिठाई बेचने वालों की बैठक पीएचसी प्रभारी और बीडीओ अनवार अहमद के अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई़
Advertisement
खुले में नहीं बेचें मांस व मिठाई, दी चेतावनी
सिकटा : स्थानीय पीएचसी के सभा कक्ष में महामारी को रोकने के लिए मांस विक्रेता और मिठाई बेचने वालों की बैठक पीएचसी प्रभारी और बीडीओ अनवार अहमद के अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई़ इसमें महामारी को रोकने के लिए मांस व मिठाई बेचने वालों को चेताया गया कि वे खुली जगहों पर मांस नहीं […]
इसमें महामारी को रोकने के लिए मांस व मिठाई बेचने वालों को चेताया गया कि वे खुली जगहों पर मांस नहीं बेचे तथा मिठाई के दुकानदार अपनी-अपनी मिठाई को ढक कर रखे़ इसके लिए सभी को 15 दिनों के अंदर व्यवस्था कर सुधार कराने का निर्देश दिया़ मांस विक्रेताओं को साफ जगहों पर मांस बनाने को कहा गया़ प्रभारी डा़ नजीर ने कहा कि सभी बीमारियों का जड़ गंदगी है़ आप सब गंदगी को रोक कर महामारी फैलने से बचाव करा सकते है़
वहीं पूर्व में बने बुचड़ खाने को मरम्मत कर ठीक कराने की बात कहीं गई़ वहीं बीडीओ श्री अहमद ने सभी को इस बैठक में मिले निर्देश को सख्ती से पालन करने को कहा गया ताकि स्वच्छता बरकरार रहे़ निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी़ उधर प्रभारी ने मांस बेचने वाले जगहों पर चुना का छिड़काव करने को कहा साथ ही मरे हुए पशु का मांस नहीं बेचने का कड़ा निर्देश दिया़ पशु डॉक्टर राकेश शर्मा ,
सेनेटरी इंस्पेक्टर रामाशिष पांडेय, सअनि दयानंद प्रसाद, शशि प्रसाद, विक्रेता म़ अख्तर, म़ वहिद, सुरेंद्र साह, ठाकुर साह, राजू साह, कृष्णा साह, सुरेश प्रसाद, महावीर समेत दर्जनाधिक मांस व मिठाई विक्रेता शामिल रहे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement