मैनाटांड : अंचल क्षेत्र मैनाटांड पंचायत के सिंहपुर गांव के जनवितरण दुकानदार द्वारा गरीबों के राशन किरोसन में अनियमितता एवं कालाबाजारी को लेकर बुधवार को जमकर हो-हंगामा किया़
Advertisement
डीलर के खिलाफ किया ग्रामीणों ने हंगामा
मैनाटांड : अंचल क्षेत्र मैनाटांड पंचायत के सिंहपुर गांव के जनवितरण दुकानदार द्वारा गरीबों के राशन किरोसन में अनियमितता एवं कालाबाजारी को लेकर बुधवार को जमकर हो-हंगामा किया़ आक्रोशित ग्रामीण पारस साह, सरपंच श्रवण कुमार पासवान, अमिरका पटेल, हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा, राजेश प्रसाद पटेल, रामजी प्रसाद, सुरेश पासवान, संजय प्रसाद पटेल, रामजी प्रसाद, सुरेश पासवान, […]
आक्रोशित ग्रामीण पारस साह, सरपंच श्रवण कुमार पासवान, अमिरका पटेल, हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा, राजेश प्रसाद पटेल, रामजी प्रसाद, सुरेश पासवान, संजय प्रसाद पटेल, रामजी प्रसाद, सुरेश पासवान, संजय कुमार गुप्ता, बुनीलाल महतो, हरिशंकर पर्वत, रमेश दूबे, राजबली यादव, विनोद पासवान आदि ने बताया कि मई 2016 का अंतोदय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले राशन का अधूरा वितरण कर बचे खाद्यान्न को बेच दिया गया है़
वहीं जून 2016 का अंतोदय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का राशन को एक भी लाभार्थी को नहीं दे कर उसका कालाबाजारी कर दिया गया है़ पूर्व में किये गये वितरण में अंतोदय के राशन में लाभुकों को 35 किलो के जगह मात्र 52 किलो दिया जाता रहा है़ जबकि इस एवज में लाभार्थियों से एक सौ रूपया लिया गया है़ आक्रोशित ग्रामीणों ने सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ संजय कुमार पांडेय को सौंपा़
जिसपर बीडीओ श्री पांडेय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एमओ को जांच करने का निर्देश दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement