11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवसाक्षरों ने दी महापरीक्षा

नरकटियागंज : प्रखंड के 27 पंचायत एवं नगर परिषद समेत 28 नोडल केन्द्रों पर नवसाक्षरों की महापरीक्षा रविवार को हुई है. इसकी जानकारी देते हुये केआरपी अनीता मिश्रा ने बताया कि सभी 28 नोडल केन्द्रों पर नवसाक्षरों में महादलित 2320, तालीमी मकरज के 1080 एवं प्रेरक के 2916 नवसाक्षरों ने महापरीक्षा में शामिल हुये है. […]

नरकटियागंज : प्रखंड के 27 पंचायत एवं नगर परिषद समेत 28 नोडल केन्द्रों पर नवसाक्षरों की महापरीक्षा रविवार को हुई है. इसकी जानकारी देते हुये केआरपी अनीता मिश्रा ने बताया कि सभी 28 नोडल केन्द्रों पर नवसाक्षरों में महादलित 2320, तालीमी मकरज के 1080 एवं प्रेरक के 2916 नवसाक्षरों ने महापरीक्षा में शामिल हुये है. उन्होंने बताया कि वे खुद दर्जनों नोडल केन्द्रों का दौरा महापरीक्षा के दौरान किया है. वही प्रत्येक नोडल केंद्र पर नवसाक्षरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. महापरीक्षा के दौरान कार्यक्रम समंवयक चानसी राम तथा अक्षर आंचल योजना में कार्यरत राजेश कुमार, मोनू कुमार, अंजू कुमारी,अनुभा देवी, रजिया प्रवीण, आलम आरा, आरती देवी आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें