बेतिया : मेहंदियाबारी स्थित संत माइकल्स एकेडमी में गुरुवार को भारतीय ओलंपियनों के लिए प्रार्थना की गयी ़ उनके बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी गयी़ं विद्यालय निदेशक इमानुएल शर्मा ने बताया कि 107 भारतीय ओलंपियनों के लिए प्रार्थना की गयी है़
विद्यालय परिवार द्वारा विशाल परदे पर छात्रों से शुभकामना संदेश लिखवाया गया तथा छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया़ इस दौरान प्राचार्य रेणु शर्मा, प्रभारी प्राचार्या अंजली शुक्ला, उपप्राचार्य विजय विक्टर, वित्त प्रबंधक प्रतीक एडवीन ने विद्यार्थियों को संबंधित ओलंपियनों का संक्षिप्त परिचय दिया़ मौके पर शिक्षक नौरमेन, शशि रतन के साथ छात्र शाहिद, आशुतोष, आयशा, अंशिका, अरनव, सनी, शाजिद, नितिन, आदित्य, रूचिता व भावना सहित अन्य मौजूद रहे़