बेतिया / श्रीनगर : शहर के संतघाट के समीप मुख्य सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे व जलजमाव को लेकर गुस्साये लोगों ने सोमवार को सड़क पर उतर गये़ सड़क पर उतर कर बेतिया-पखनाहा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया़ सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लगी रही़ सड़क पर उतरे आक्रोशित लोगों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की़ आक्रोशित लोगों का आरोप था कि महीनों से संतघाट चौक एसबीआइ बैंक के
समीप मुख्य सड़क पर गढ्ढा बन गया है़ हल्की बारिश होने के कारण सड़क पर बने गड्ढे के कारण आने-जाने में लोगों को भारी परेशानी होती है़ बारिश होने पर पखनाहा जाने के बजाय पूजहां की जाना पड़ता है़ उसके बाद पूजहां से पखनाहा जाना पड़ता है़ गड्ढे के कारण दर्जनों लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. इस अतिव्यस्त सड़क की सुध न तो शासन को है , न ही प्रशासन को़ जनप्रतिनिधि में इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं. सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस संतघाट पहुंची़ आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करायी व सड़क जाम को खत्म कराने में सफल रही़ जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ़