चनपटिया (बेतिया) : भाजपा के जिला मंत्री भास्कर मणि मिश्रा को चनपटिया पुलिस ने उनके सहयोगी राजन पांडेय के साथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जिला मंत्री ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी स्कॉर्पियो से एक गाय को ठोकर मारी. इसके बाद बकरी व मुरगी को भी कुचल दिया. इससे नाराज ग्रामीणों ने उनकी व सहयोगी राजन की पिटायी कर पुलिस को सौंप दिया.
मेडिकल जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है़ कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. घटना शनिवार की रात नौ बजे की है.
चनपटिया के बनकट पुरैना निवासी सह भाजपा के जिला मंत्री भास्कर मणि स्कॉर्पियो से बेतिया आ रहे थे. गाड़ी उनका
भाजपा जिला मंत्री
चालक चला रहा था. जिला मंत्री के साथ उनका सहयोगी मनुआपुल थाना का खैरटिया निवासी राजन पांडेय भी बैठा था. आरोप है कि रास्ते में उनकी गाड़ी से एक गाय को ठोकर लग गयी. कुछ दूर आगे बढ़ने पर एक बकरी को भी कुचल दिया. फिर गाड़ी के नीचे दबकर एक मुरगी मर गयी. यह देख ग्रामीण भड़क गये. गाड़ी घेर लिया. आरोप है कि ग्रामीणों ने पहले धुनाई कर दी. दोनों को नशे की हालत में देख पुलिस को सूचना दी. हालांकि, इसी बीच स्कॉर्पियो चालक भागने में सफल रहा.
पुलिस लेकर आयी थाने, हुई शराब पीने की पुष्टि
ग्रामीणों की सूचना पर चनपटिया थाने के दारोगा वैभव व नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद पुलिस दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले गयी. थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि मेडिकल जांच में दोनों में अत्यधिक नशा होना बताया गया है.
प्राथमिकी दर्ज, भेजे गये जेल
मामले में बनकट कैथवलिया गांव के मोहर्रम मियां, पलटन मियां व अख्तर अली के आवेदन पर पुलिस ने भाजपा जिला मंत्री भास्कर मणि मिश्रा, सहयोगी राजन पांडेय व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
गांव के पास ही पी थी शराब
ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, जिला मंत्री भास्कर मणि मिश्रा बनकट पुरैना गांव के ही मजार नजदीक अपने दोस्त के साथ खूब शराब पी़ इससे पहले भी वह यहां आकर शराब पीते थे, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
मैं अभी जिले से बाहर हूं, जानकारी मिली है. वापस लौटते ही पूरे मामले की तहकीकात करूंगा. इसके बाद पार्टी की ओर से नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
संजय कुमार पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष बेतिया
बेितया के चनपटिया का मामला
साथी को भी किया गया गिरफ्तार
गाय को ठोकर लगने से गुस्साये ग्रामीण
ग्रामीणों ने पकड़ कर की पिटायी
पिटायी के बाद ग्रामीणों ने
पुलिस को सौंपा
– जिलामंत्री भास्कर मणि मिश्रा के साथ सहयोगी राजन पांडेय भी हुआ गिरफ्तार, स्कार्पियो चालक हुआ फरार