खिरियाघाट का मामला. पुराना ट्रांसफाॅर्मर देख भड़के उपभोक्ताओं ने जाम की सड़क
Advertisement
9 माह, 7 ट्रांसफाॅर्मर बदले, 11 बार जला
खिरियाघाट का मामला. पुराना ट्रांसफाॅर्मर देख भड़के उपभोक्ताओं ने जाम की सड़क शहर के सटे खिरियाघाट के लोगों को कहने के लिए शहरी बिजली मिलती है़ विभाग बिल भी शहरी वसूलता है, लेकिन बीते नौ माह से यहां के लोगों को बिजली नसीब नहीं हो रही है़ नौ माह में 11 बार ट्रासफाॅर्मर जला है, […]
शहर के सटे खिरियाघाट के लोगों को कहने के लिए शहरी बिजली मिलती है़ विभाग बिल भी शहरी वसूलता है, लेकिन बीते नौ माह से यहां के लोगों को बिजली नसीब नहीं हो रही है़ नौ माह में 11 बार ट्रासफाॅर्मर जला है, सात बार ट्रांसफाॅर्मर बदला गया है
.
बेतिया : बैरिया थाना के खिरियाघाट के बिजली उपभोक्ता गुरुवार को भड़क उठे़ बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए सभी ने बेतिया-बैरिया मार्ग को बांस-बल्ली से घेरते हुए जाम कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी़
जाम की खबर सुनते ही बैरिया थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच मनाने में जुट गये, लेकिन आक्रोशित उपभोक्ता कार्यपालक अभियंता के आने की मांग पर अड़ गये़ फोन पर अभियंता से बात करने के बाद मिले आश्वासन पर लोग माने और जाम खत्म किया़
आक्रोशित उपभोक्ताओं का आरोप था कि बीते सितंबर माह से ही यहां पर सात बार ट्रांसफार्मर बदला गया़ हर बार विभाग की ओर से पुराने ट्रांसफार्मर ही लगा दिये गये़ सातवां ट्रांसफार्मर भी दो माह में चार बार जल गया है़
कई बार शिकायत करने पर बिजली के जेई इसी ट्रांसफार्मर को मरम्मत कर फिर लगवा देते हैं. नतीजा 20 दिन के भीतर ही यह जल जाता है़ इस बार भी ट्रांसफार्मर जलने से शिकायत की गई और नया ट्रांसफार्मर लगवाने को कहा गया़
पर, गुरुवार को फिर उसी पुराने ट्रांसफार्मर को लगाया जा रहा है़ जबकि ओवरलोड के चलते यह ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाता है़
सड़क जाम कर प्रदर्शन करते उपभोक्ता.
अब लगेंगे दो नये ट्रांसफाॅर्मर
जाम की खबर पाकर नाराज उपभोक्ताओं को मनाने पहुंचे बैरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने अपने फोन से बिजली अभियंता को फोन की और हालात के बारे में जानकारी दी़ थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियंता ने आश्वासन दिया है कि खिरियाघाट में जल्द ही 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगेगा़ अधिक लोड होने के चलते पास में चौतरिया टोला कॉलोनी में भी एक दूसरा नया 100केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement