बैठक. किसानों-गरीबों के हित में काम करें बैंक
Advertisement
हर किसी काे मिले बैंकिंग सेवा का लाभ
बैठक. किसानों-गरीबों के हित में काम करें बैंक समय पर लोन उपलब्ध कराने का डीडीसी ने दिया निर्देश, टारगेट किया तय बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले बैंकों को लगी फटकार, सुधार लाने के लिए तय की गयी सीमा बेतिया : उपविकास आयुक्त राजेश मीणा ने कहा कि बैंकों को अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाना […]
समय पर लोन उपलब्ध कराने का डीडीसी ने दिया निर्देश, टारगेट किया तय
बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले बैंकों को लगी फटकार, सुधार लाने के लिए तय की गयी सीमा
बेतिया : उपविकास आयुक्त राजेश मीणा ने कहा कि बैंकों को अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाना होगा. बैंकिंग सेवा हर किसी को सुलभता से मिले इस दिशा में उन्हें कार्य भी करनी होगी. किसान व गरीब हित बैंकों को हर हाल में काम करना होगा. इसमें कोताही या लापरवाही बरतने वाले बैंकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
शुक्रवार को विकास भवन में डीएलसीसी के बैठक में उपस्थित सभी बैंक के पदाधिकारियों को डीडीसी राजेश मीणा ने कही.
उन्होंने बैठक में सभी बैंकों के लिए कृषि ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक टारगेट फिक्स किया. इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित की. बैंक अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि उन्हें हर हाल में किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए टारगेट पूरा करना होगा. अगर बैंक इसमें कोताही बरतते हैं व अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाते हैं,तो वैसे बैंकों को सरकारी राशि से वंचित कर दिया जायेगा.डीडीसी ने यह भी कहा कि बैंकिंग सुविधा लेना हर आदमी का हक है.
बैंकों को उन्हें सुविधा मुहैया करानी होगी. साथ ही सरकारी अनुदान व अन्य सरकारी सहायता लाभार्थियों को ससमय उपलब्ध कराना होगा. ताकि लाभार्थियों को बैंकिंग सेवा से किसी तरह की शिकायत नहीं रह जाय. डीएसीसी के बैठक में विभागीय योजनाओं के सहयोग व अन्य उपलब्ध करायी गयी बैंकिंग सेवाओं की समीक्षा की गयी.
बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले बैंकों को फटकार भी लगाया गया. बैठक में सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे़
विकास भवन में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करते डीडीसी राजेश मीणा व बैंक अधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement