शहर का राजगुरु चौक पर बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी का एक बैनर टंगा था. बैनर में संजीव उर्फ संजू पटेल की फोटो लगी थी और इसके माध्यम से नव वर्ष व मकर संक्रांति की शुभकामना शहरवासियों को दी गई थी़ आज उसी भाजपा नेता का असली चेहरा सामने आ गया है़ शहर में दहशत, आतंक का खूनी खेल खेलने वाले रॉयल ग्रुप का संजीव सरगना निकला है़
Advertisement
संजीव ”रॉयल” का सरगना
शहर का राजगुरु चौक पर बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी का एक बैनर टंगा था. बैनर में संजीव उर्फ संजू पटेल की फोटो लगी थी और इसके माध्यम से नव वर्ष व मकर संक्रांति की शुभकामना शहरवासियों को दी गई थी़ आज उसी भाजपा नेता का असली चेहरा सामने आ गया है़ शहर में दहशत, […]
बेतिया : इंट्री के महज एक माह के भीतर ही शहर में ताबड़तोड़ अापराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले ग्रुप रॉयल का सरगना भाजपाई निकला है़ सिरदर्द बने इस ग्रुप का खुलासा करते हुए पुलिस ने भाजपा से ताल्लुक रखने वाले संजीव उर्फ संजू पटेल समेत तीन लोगों को हवालात भेज दी है़ पुलिस ने इस मामले में कई अहम खुलासे किये है़ं इसके मुताबिक इस ग्रुप को वारदातों को अंजाम देने के लिए भाजपाई संजीव धन उपलब्ध कराता था़
पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि संजीव पटेल उर्फ संजू पटेल ग्रुप को धन उपलब्ध कराने का काम करता था. वह ड्रर्ग्स व चरस आदि का धंधा भी करता है.
अपराधियों ने यह भी बताया है कि अपराध की योजना कुणाल ठाकुर के बानुछापर लॉज में बनता था. इसमें कई नये व कम उम्र के लड़के शामिल है. बानुछापर का कुणाल रंगदारी का पर्चा लिखने व पर्चे पर पिस्तौल का चित्र बनाता था. जबकि योगापट्टी में पंचायत सचिव से लूट कांड में जेल गये सोनू पटेल ने हरिवाटिका पर पहले दिन रॉयल के पर्चे की जानकारी बालू-पत्थर व सिमेंट व्यवसायी छोटू साह की दी थी. ताकि छोटू के मन भय पैदा कर रंगदारी वसूल करने की अपराधियों की नियत थी.
प्रकाश के होटल में भी बनता था अापराधिक प्लान: बानुछापर के कुणाल ठाकुर के लॉज के अलावे बानुछापर के प्रकाश पटेल के स्टेशन चौक स्थित प्रकाश ईस्टू हाउस में भी आपराधिक प्लान बनता था. जहां योजना के अनुसार सभी रॉयल ग्रुप के अपराधी शामिल होते थे. कुणाल के द्वारा नेपाल से मंगाये गये शराब पीने व मीट खाने का दौर चलता था.
घटना के दिन रात-रात भर फोन पर अपराधी करते थे बात: एसपी विनय कुमार ने बताया कि रॉयल ग्रुप शहर में घटना को जिस दिन पर्चा चस्पा कर घटना को अंजाम देते थे, उस रात रात भर मोबाइल फोन पर बातें करते थे. इसका खुलासा तब हुआ,जब सभी अपराधियों के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया. घटना के दिन सभी अपराधियों का मोबाइल लोकेशन घटना स्थल पर पाया गया है. उसी को आधार बना कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
जेल से जुड़ा था रॉयल ग्रुप का तार:एसपी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार संजीव उर्फ संजू, प्रकाश व सतीश ने स्वीकार किया है कि रॉयल ग्रुप का तार जेल से जुड़ा है. योगापट्टी में पंचायत सचिव लूटकांड में जेल गये बानुछापर के सोनू पटेल, शेष पटेल भी ग्रुप को सहयोग करते थे व अापराधिक दिमाग भी देते थे. कारण कि दोनों लूट, हत्या, हकैती सहित कई मामले में पूर्व में जेल जा चुके हैं. वहीं ग्यासुदीन भी इस ग्रुप में शामिल रहा है.
पारिवारिक संरक्षण मिलता था अपराधियों को : एसपी विनय कुमार ने बताया कि रॉयल ग्रुप के गिरफ्तार अपराधियों को पारिवारिक संरक्षण भी मिलता रहा है. अपराधियों के पारिवारिक लोगों पर भी नजर रखी गयी है. अगर उनकी भी अापराधिक गतिविधियों में संलिप्तता मिलती है,तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
कुणाल नेपाल से 300 में शराब मंगा 1500 के रेट बेचता था: बानुछापर के रॉयल ग्रुप का मास्टर माइंड कुणाल पटेल बिहार में शराब बंदी के बाद नेपाल से शराब का खेप मंगाता था.
नेपाल से वह 300 की रेट में शराब खरीदता था, बेतिया में उसी शराब को 1500 की रेट में नशेबाजों को बेचता था. इसका खुलासा रॉयल ग्रुप के गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने किया है.
बेतिया रैक प्वाइंट पर थी रॉयल की नजर : रॉयल ग्रुप का शहर में दहशत फैलाने के बाद रेलवे स्टेशन रैक प्वाइंट पर भी नजर थी.कारण की रैक प्वाइंट से प्रतिदिन हजारों रूपये की कमाई होती है.
इन वारदातों को दिया अंजाम
22 मई: शहर के हरिवाटिका चौक पर वेल्डर मिस्त्री किशोरी शर्मा को घायल कर बालू व्यवसायी से 10-10 लाख की रंगदारी
28 मई: बस स्टैंड के पास प्रभावती ड्रग हाउस के शटर पर 25 लाख की रंगदारी का पोस्टर चिपकाया, गार्ड पर फायरिंग
03 जून: जदयू जिलाध्यक्ष डाॅ एनएन शाही के आवास पर बम विस्फोट, 35 लाख की रंगदारी का पोस्टर
13 जून: अधिवक्ता अश्विनी मिश्र के नौकर श्यामदेव गिरि की हत्या
रॉयल का खौफ
पुलिस का दावा, बानूछापर का लॉज मालिक कुणाल लिखता था रंगदारी का परचा बनाता था परचे पर पिस्टल का निशान
प्रकाश ईस्टू हाउस में बनता था वारदात का प्लान, संजीव पटेल उपलब्ध कराता था पैसा
नेपाल से शराब लाकर शहर में मोटा मुनाफा भी कमाते थे ग्रुप के लोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement