मुसीबत . चुनाव के बाद बढ़ी ट्रेनों में भीड़, नहीं िमल पा रही कंफर्म सीट
Advertisement
दिल्ली-मुंबई की सभी ट्रेनें फुल
मुसीबत . चुनाव के बाद बढ़ी ट्रेनों में भीड़, नहीं िमल पा रही कंफर्म सीट बेतिया से होकर दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अभी नो-रूम है़ ट्रेनें पैक हो चुकी है़ं एेसे में िजन लोगों को जाना जरूरी है,वो भेड़-बकरियों की तरह यात्रा करने रो मजबूर हैं. बेतिया : समर स्पेशल ट्रेन व ट्रेनों में […]
बेतिया से होकर दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अभी नो-रूम है़ ट्रेनें पैक हो चुकी है़ं एेसे में िजन लोगों को जाना जरूरी है,वो भेड़-बकरियों की तरह यात्रा करने रो मजबूर हैं.
बेतिया : समर स्पेशल ट्रेन व ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के बाद भी रेलवे की यात्रा बोझिल बनी हुई है़ अमृमन होली, दशहरा, दिवाली जैसे पर्व के समय ट्रेनों में होने वाली भीड़ मौजूदा समय में हो रही है़
पंचायत चुनाव को लेकर घर लौटे परदेशी वापस जाने लगे है़ं नतीजा ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ हो रही है़ एक तो सभी ट्रेनें नो-रूम हैं, ऊपर से वेटिंग टिकट पर यात्रा करने से ट्रेनों में बैठने तक की जगह नहीं मिल पा रही है़ सबसे अधिक दिक्कत दिल्ली व मुम्बई जाने वाले यात्रियों को हो रही है़ बेतिया होकर दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट, सत्याग्रह एक्सप्रेस जैसी रोजाना चलने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है़
यही हाल में सप्ताह में दो या तीन चलने वाली ट्रेनों का भी है़ बता दें कि परदेश में कमाई करने वाले ज्यादातर लोग पंचायत चुनाव के चलते अपने गांव की ओर रुख कर गये थे़ अब चुनाव खत्म होने के बाद वह वापस लौट रहे हैं
बेतिया में टिकट की स्थिति
तारीख आरक्षण जनरल टिकट
6 जून 262 1928
7 जून 310 1627
8 जून 215 1905
9 जून 277 1330
ट्रेनों में चढ़ने के लिए हो रही जद्दोजहद
बेतिया रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों को खासा जद्दोजहद करनी पड़ी़ एक तो टिकट के लिए काउंटरों पर मारामारी रही, ऊपर से ट्रेनों में चढ़ने को लेकर हो रही जद्दोजहद से पसीने छूट गये़ उनके पास कोई और िवकल्प नहीं था़
समर वैकेशन के संग सैर-सपाटा हुआ फीके
चुनाव बाद ट्रेनों में हो रही भीड़ से समर वैकेशन में सैर-सपाटे की योजना बनाकर आरक्षण कराने वालों का मजा किरकिरा हो रहा है़ सभी बोगियों में यात्री भरे पड़े हुए है़ नतीजा फैमिली के साथ वैकेशन की प्लानिंग पर पानी फिरता दिख रहा है़
35 की छूटी ट्रेन
दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस में भीड़ होने से गुरुवार को करीब 35 यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके़ इसके बाद सभी प्लेटफार्म पर बैठ कर सप्तक्रांति के आने का इंतजार करने लगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement