नरकटियागंज (पचं) : आंधी-पानी के दौरान ठनका गिरने से भाई-बहन की मौत हो गई है़ मामला शिकारपुर थाना के मंगरहरी बैरिया गांव का है़ शुक्रवार की सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़
Advertisement
ठनका से भाई-बहन समेत तीन की मौत
नरकटियागंज (पचं) : आंधी-पानी के दौरान ठनका गिरने से भाई-बहन की मौत हो गई है़ मामला शिकारपुर थाना के मंगरहरी बैरिया गांव का है़ शुक्रवार की सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़ जानकारी के अनुसार, मंगरहरी बैरिया गांव निवासी गया चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र सनोज चौधरी तथा 34 वर्षीय पुत्री […]
जानकारी के अनुसार, मंगरहरी बैरिया गांव निवासी गया चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र सनोज चौधरी तथा 34 वर्षीय पुत्री विश्वासी देवी शुक्रवार की अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे आंधी-पानी आने पर अपने घर से निकल गये़ इस दौरान जोर से बिजली कड़कने से दोनों घर के पास एक झोंपड़ी में छिप गये़ अचानक ठनका गिरा. दोनों भाई बहन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ठनका की आवाज सुनकर मृतक के परिजन वहां पहुंच कर शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के
ठनका से भाई
ग्रामीण भी इक्ठ्ठा हो गए. पहले तो उन्हे लगा कि दोनों बेहोश हैं. मगर जब उन्हें स्थानीय पीएचसी मे लाया गया तो डॉक्टर सुनील कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी परिजनों को विश्वास नहीं हुआ, तो वे दोनों को बेतिया एम जे के अस्पताल ले गए. बेतिया एम जे के अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिकारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर ने बताया कि इस संबंध मे कोई आवेदन नही मिला है.
दुखद
आंधी-पानी में अपने घर से बाहर निकल झोंपड़ी में छिपे थे दोनों, तेज आवाज के साथ गिरा ठनका
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया दोनों का शव
ठनका गिरने से एक की मौत, दूसरा बच्चा घायल, केसरिया. प्रखंड के सेमुआपुर गांव में शुक्रवार की सुबह ठनका से 14 वर्षीय प्रह्लाद कुमार मौत हो गयी. वह उमेश सहनी का पुत्र था. वहीं, उसके साथ खेल रहा अमरलाल कुमार (9) गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. वहीं, घायल बच्चे का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement