23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी पर बुरी नजर रखने पर हुई यासीर की हत्या

रिमांड पर ली गयी प्रेमिका सहाना प्रबीण ने पूछताछ में किया खुलासा दामाद के संग मिलकर जहर दे यासीर की कर दी थी हत्या बेतिया : शातिर यासीर आराफात उर्फ खालीद हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रेमिका सहानो बानो उर्फ सहाना प्रवीण बताया है कि उसका खालीद से अवैध संबंध था़ प्रेमी यासीर उर्फ खालीद उसके […]

रिमांड पर ली गयी प्रेमिका सहाना प्रबीण ने पूछताछ में किया खुलासा

दामाद के संग मिलकर जहर दे यासीर की कर दी थी हत्या
बेतिया : शातिर यासीर आराफात उर्फ खालीद हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रेमिका सहानो बानो उर्फ सहाना प्रवीण बताया है कि उसका खालीद से अवैध संबंध था़ प्रेमी यासीर उर्फ खालीद उसके अलावे उसकी बेटी पर भी बुरी नजर रखने लगा था़
इसी के कारण एक साजिश के तहत प्रेमिका सहाना ने यासीर को रात में खाना पर बुलायी व दमाद अरमान के साथ मिल कर खाने में जहर देकर उसकी हत्या कर दी व शव को घर के समीप बगीचे में फेंक दी़ तीन दिन की पुलिस रिमांड पर ली गयी सहाना ने पूछताछ के के क्रम में खुलासा की है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,सहाना को यह डर सताने लगा था कि उसका प्रेमी यासीर उसकी पुत्री से भी अवैध संबंध बनाना चाहता था़
इसी के कारण उसे प्रेमी की हत्या की दी़ 3 मई को कालीबाग के यासीर आराफात उर्फ खालीद की हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया गया था़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी थी़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से यासीर की मौत होने की बात सामाने आयी थी़ इस मामले में मृतक यासीर की प्रेमिका सहाना प्रवीण को मुख्य आरोपी बनाया गया था़
पुलिस दबिश के कारण सहाना ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दी था़ हत्याकांड से परदा उठाने के लिए सहाना को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें