बेतिया : शहर के मधुकुंज नगर में रविवार को ट्रैक्टर-टेलर से बालू गिराने गया मजदूर हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़ वहीं, तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर भी धू-धू कर जल गया़ मृतक मजदूर बसवरिया पीपल चौक मोहल्ले के स्व़ सोहन साह का पुत्र विसर्जन कुमार साह बताया गया है़ घटना के बाद ट्रैक्टर चालक व एक मजदूर मौके से फरार हो गये़ घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार घटनास्थल पर पहुंचे़
Advertisement
ट्रैक्टर-टेलर में उतरा करंट,मजदूर की मौत
बेतिया : शहर के मधुकुंज नगर में रविवार को ट्रैक्टर-टेलर से बालू गिराने गया मजदूर हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़ वहीं, तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर भी धू-धू कर जल गया़ मृतक मजदूर बसवरिया पीपल चौक मोहल्ले के स्व़ सोहन साह का पुत्र […]
इधर घटना के बाद परिजन व लोग आक्रोशित हो गये. थानाध्यक्ष ने उन्हें समझाने-बुझाने की पुरोजोर कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. लोग घर के मालिक व वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे.
ट्रैक्टर-टेलर में
थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल-बल के साथ पहुंचे व आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पोस्टमार्टम के बाद मजदूर का शव परिजनों को सौंप दिया.
बताया जाता है कि रविवार को करीब दो बजे पीपल चौक स्थित नौतन जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे एक सीमेंट-छड़ की दुकान से ट्रैक्टर-टेलर से बालू लोड किया गया. मजदूर विर्सजन साह, उसका भाई भोला साह व चालक बालू लोड करने के बाद मधुकुंज नगर मोहल्ले में नया बन रहे मकान के लिए बालू उतारने पहुंचे़ तभी काफी नीचे से गुजर रहे हाइटेंशन तार ट्रैक्टर में उतर गया, जिसकी चपेट में आने से विसर्जन की मौत हो गयी. वहीं, चालक व मृतक विर्सजन के भाई भोला साह किसी तरह गाड़ी से कूद कर जान बचाने में सफल रहे.
हाइटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर भी धू-धू कर जल गया
शहर के मधुकुंज नगर में बालू गिराने के दौरान हुई घटना
चालक व एक अन्य मजदूर ने गाड़ी से कूद कर किसी तरह बचायी जान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement