बेतिया : चनपिटया प्रखंड क्षेत्र के तुनिया विशुनपुर स्थित वसंत टोला (पोखरा टोला) के 131 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा देने के विरोध में नाराज मतदाताओं ने जोकहां-बेतिया मुख्य मार्ग को रविवार की सुबह जाम कर दिया . उन्होंने जिला प्रशासन के विरुद्ध नारे भी लगाये. मतदाताओं का कहना था कि वोटर लिस्ट से 63 महिला व 68 पुरुष मतदाताओं का नाम काटा गया है़
Advertisement
वोटरलिस्ट में नाम नहीं रहने पर जाम की सड़क
बेतिया : चनपिटया प्रखंड क्षेत्र के तुनिया विशुनपुर स्थित वसंत टोला (पोखरा टोला) के 131 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा देने के विरोध में नाराज मतदाताओं ने जोकहां-बेतिया मुख्य मार्ग को रविवार की सुबह जाम कर दिया . उन्होंने जिला प्रशासन के विरुद्ध नारे भी लगाये. मतदाताओं का कहना था कि वोटर लिस्ट […]
जिसके चलते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में वे भाग नहीं ले सकते है़
साथ ही उन्होंने बताया कि वसंत टोला गांव में बिजली, नाला सहित कई सरकारी योजना से ग्रामवासी वंचित है़ इस दौरान जोकहां गांव के अधिवक्ता सह समाजसेवी आलोक कुमार मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए कहा कि 4.6.10 से 18.2.16 तक जो भी मतदाता वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने के लिए आवेदन दिये थे़ उनकी प्रतिलीपि उपलब्ध करायें. उनकी लड़ाई लड़ी जायेगी़ मौके पर प्रमोद यादव, टेनी यादव, नजीम मियां, अफरोज अंसारी, रामचंद्र पटेल, फुलमति देवी, अनिता देवी, सुरेश प्रसाद आदि मौजूद रहे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement