बेतिया/चनपटिया : जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में देश के कई हिस्से में जलसंकट की स्थिति है. पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. इसका मुख्य कारण जलदोहन है. इसे दूर करने के लिए जल संरक्षण ही एकमात्र उपाय है. वह रविवार को जिले के चनपटिया प्रखंड के बुनियादी विद्यालय वृदांवन में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के उपलब्ध में जल सत्याग्रह पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक ने कहा कि दिन प्रतिदिन जल का स्तर कम होते जा रहा है. लोग अंधाधुंध जल का दोहन कर बरबाद कर रहे हैं.
एक समय ऐसा भी आयेगा जब पीने के लिए जल नहीं मिल पायेगा. डाॅ सविता सिंह ने भी जल संरक्षण पर जोर दिया. इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने जल संरक्षण करने एवं कम जल की खपत करने का संकल्प किया. छात्राओं के द्वारा जल संरक्षण को लेकर एक रैली भी निकाली गयी. जिसमें जल का संरक्षण एवं कम से कम पानी का उपयोग करने व पानी बरबाद से होने वाले नुकसान के बारे में लो गों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.
मौके पर वर्षा रानी, अशोक कुमार, रविकांत झा, नमीता अांबेडकर, जगदीश नारायण पांडे, शंकर कुमार झा, सुनील कुमार सिंह, प्रधान शिक्षक शशि शेखर, विशेश्वरनाथ झा, शंभु कुमार सिंह, अवधेश सिंह, चंद्रमोहन प्रसाद, गिरधारी पासवान समेत गांधी फेलोशिप की शिक्षिकाएं मौजूद थीं.