14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारूबाज बन दारोगा ने पकड़ी शराब, एक धराया

बेतिया : घड़ी में बुधवार की रात के साढ़े सात बज रहे थे. प्रतिष्ठान बंद हो रहे थे, लेकिन जनता सिनेमा हाल के समीप का भोला जी मीट की दुकान रोज की तरह गुलजार थी. इसी दौरान ग्राहक बन नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार सिविल डे्रस में पहुंचते हैं. दुकान पर मौजूद युवक को कोने में […]

बेतिया : घड़ी में बुधवार की रात के साढ़े सात बज रहे थे. प्रतिष्ठान बंद हो रहे थे, लेकिन जनता सिनेमा हाल के समीप का भोला जी मीट की दुकान रोज की तरह गुलजार थी. इसी दौरान ग्राहक बन नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार सिविल डे्रस में पहुंचते हैं. दुकान पर मौजूद युवक को कोने में ले जाते हैं.

कान में कहते हैं कि नशे का आदी हूं, चार दिन से दारू की एक बूंद भी नहीं मिली. अब नहीं रहा जाता. प्लीज दारू पिला दो, मुंह मांगी कीमत दूंगा. युवक आनंद पहले तो ना-नूकुर करता है, फिर मुंह मांगी कीमत की बात सुनते ही दारू देने के लिए तैयार हो जाता है.

इसके बाद ज्योंहि आनंद अंदर से दारू की बोतल लेकर आता है, वैसे ही नगर थानाध्यक्ष उसे गिरफ्तार कर लेते हैं. आस-पास मौजूद अन्य सिपाही भी आ जाते हैं, दुकान की तलाशी लेकर कुल पांच बोतल विदेशी मदिरा जब्त की जाती है.
संतघाट का रहने वाला है आरोपी
मामले में सफलता मिलने के गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि विदेशी मदिरा के साथ गिरफ्तार युवक संतघाट के रामदयाल साह का पुत्र आनंद कुमार बताया गया है. उसके पास से 5 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी.
होटल में शराब मिलने की थी सूचना: एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शहर के जनता सिनेमा के समीप भोला जी के मीट दुकान में अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा है. इसके लिए नगर थानाध्यक्ष से कहा गया और उन्होंने इस कहानी को रचा और धंधेबाज को गिरफ्तार किया.
दोष सिद्ध हुआ तो 10 साल की कैद: विदेशी मदिरा के साथ गिरफ्तार युवक आनंद पर पुलिस ने नये कानून का केस दर्ज किया है. लिहाजा उसे न्यूनतम दस साल अधिकतम उम्र कैद की सजा हो सकती है. बशर्तें यह जुर्म कोर्ट में सिद्ध हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें