23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार के बाद अब शराब निषेध होगी वरदी की शपथ

पुलिस सेवा में आने के समय रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार आदि नहीं करने की शपथ लेने वाले पुलिसकर्मियों ने अब शराब नहीं पीने की शपथ भी ली है. लिहाजा वरदी की शपथ में अब शराब निषेध भी शामिल हो गया है. नतीजा थानों में जैसे रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार नहीं होता है, ठीक उसी तरह से पुलिस अफसर […]

पुलिस सेवा में आने के समय रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार आदि नहीं करने की शपथ लेने वाले पुलिसकर्मियों ने अब शराब नहीं पीने की शपथ भी ली है. लिहाजा वरदी की शपथ में अब शराब निषेध भी शामिल हो गया है. नतीजा थानों में जैसे रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार नहीं होता है, ठीक उसी तरह से पुलिस अफसर शराब भी नहीं पीयेंगे.

बेतिया : शराब मुक्त सामाज व खुशहाल परिवार तभी होगा, जब पुलिस अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन करेगी. इसके लिए पुलिस को खुद आगे आकर समाज से इस बुराई को दूर करना होगा.
आइये हम शपथ लेते हैं कि न शराब पीयेंगे, न हीं समाज को इस बुरी लत का शिकार होने देंगे. सोमवार को पुलिस लाइन में शराबबंदी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुलिस कप्तान विनय कुमार ने शपथ दिलाते हुए कही. उन्होंने कहा कि शराब की लत परिवार को तोड़ देती है. इसकी लत लग जाने से समाज में विखराव होना शुरू हो जाता है. कहीं-न-कहीं अपराधिक गतिविधि को शराब ही जन्म देती है. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी व जवानों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज के दिन से हीं आप शपथ लें कि हर हाल में शराबबंदी को लागू करने का काम करेंगे.
अगर ऐसा नहीं करते हैं,तो शराब पीने या बिक्री करने वालों के साथ-साथ संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शपथग्रहण समारोह में एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, होम गार्ड के कमांडेंट संजय कुमार,पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र, मेजर मदन कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बिमलेन्दू कुमार, संजय कुमार सिंह, चन्द्रभूषण कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार,रंगदारी सेल के सुनील कुमार व पुलिस जवान शामिल रहे.
सभी थानों में शपथ: देसी व मसालेदार शराबबंदी के बाद जिले के सभी थानों में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को शपथ दिलायी गयी. शपथ में सरकार के शराबबंदी को हर हाल में पटरी पर रखने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें