9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात . शेखटोली में छेड़खानी को लेकर हुई घटना

दो गुटों में हुई हिंसक झड़प, कई हुए घायल एएसपी और एसडीपीओ की पहल पर शांत हुआ मामला नौतन : श्रीनगर गांव में शेख टोली गांव के शरारती तत्वों द्वारा छेड़खानी करने का मामला पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गयी. इससे आक्रोशित दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गये और मारपीट पर उतारू […]

दो गुटों में हुई हिंसक झड़प, कई हुए घायल

एएसपी और एसडीपीओ की पहल पर शांत हुआ मामला
नौतन : श्रीनगर गांव में शेख टोली गांव के शरारती तत्वों द्वारा छेड़खानी करने का मामला पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गयी. इससे आक्रोशित दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गये और मारपीट पर उतारू हो गये.
इस दौरान शेख टोली गांव के दो युवकों को चोटे भी आयी. तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए एएसपी राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, योगेश्वर पासवान दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. दो गुटों में बटे लोगों को पूर्व मुखिया काशी चौधरी, पैक्स अध्यक्ष नुरूद्दीन मियां, अयुब अंसारी, शेख भुट्टू ने आपस में मिल बैठकर मामला सुलह कराने की अपील किया.
इस नेक सुझाव को मानते हुए पुलिस के वरीय अधिकारियों ने दोनों पक्षों के दस-दस लोगों को बैठा बातचीत कर तनाव को खत्म कराया.इस दौरान शेख टोली गांव के शेख लालबाबू, अतहर हुसैन, मेंहदी मियां, रउफालम, शेख जोहा, कलीम मियां, वसीर, सरफुद्दीन, जाकिर, कादीर तथा श्रीनगर गांव के भरोसी महतो,
राजेंद्र, सरयुग महतो, मदन महतो, अरिश महतो, जोधा महतो, राजीव द्विवेदी आदि मौजूद रहे. प्रशासन ने दोनों पक्षों से गांव में शांति व्यवस्था बना. अमन चैन के साथ जीवन बसर करने की अपील किया. कहा कि कानून का उल्लंघन करने को प्रशासन किसी सूरत में नहीं छोड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें