बेतिया : अनाधिकृत रूप से मंडलकारा में बंद महिला बंदी को समान का पैकेट देेते कक्षपाल रंगे हाथ धर-दबोचा गया. जेल प्रशासन ने समान के पैकेट को जब्त कर लिया है. इसको गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक रमेश कुमार ने दोषी कक्षपाल ब्रजबिहारी साह को केन्द्रीय कारा मोतिहारी स्थानांतरित कर करते हुए तीन घंटा के अंदर मंडल कारा छोड़ने का आदेश दिया है.
Advertisement
बंदी को सामान का पैकेट देते कक्षपाल धराया
बेतिया : अनाधिकृत रूप से मंडलकारा में बंद महिला बंदी को समान का पैकेट देेते कक्षपाल रंगे हाथ धर-दबोचा गया. जेल प्रशासन ने समान के पैकेट को जब्त कर लिया है. इसको गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक रमेश कुमार ने दोषी कक्षपाल ब्रजबिहारी साह को केन्द्रीय कारा मोतिहारी स्थानांतरित कर करते हुए तीन घंटा […]
सुरक्षा की दृष्टिकोण से मंडल कारा के अंदर भी जाने से कक्षपाल पर रोक लगा दिया गया है. जेल अधीक्षक के आदेश के बावजूद भी कक्षपाल स्थानांतरण का पत्र लेने से इंकार कर दिया है व जेल में हीं बना हुआ है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 4 मार्च को कक्षपाल ब्रजेश साह एक महिला बंदी के लिए समान का पैकेट महिला वार्ड की ओर ले जा रहा था.
जेल के मुख्य गेट पर तैनात गेट वार्डर नकुल कुमार एवं हवलदार सूददेव कुमार की नजर समान का पैकेट ले जा रहे कक्षपाल पर पड़ी. दोनों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कक्षपाल को धर-दबोचा. उसके पास से समान का पैकेट भी जब्त कर लिया. इसकी सूचना दोनों ने कारा अधीक्षक रमेश कुमार व जेलर सोहन कुमार को दी. दोनों पदाधिकारी फौरन पहुंचे व कक्षपाल को तुरंत कारा छोड़ कर जाने का आदेश दे दिया. जब समान का पैकेट खोला गया,तो उसमें कपड़ा,साड़ी, श्रृंगार के सामन के अलावे कई आवश्यक समान पाया गया.
मंडल कारा में बंद महिला बंदी को मानता था बहन :मंडलकारा में बंद महिला बंदी को दोषी कक्षपाल ब्रजेश साह मुंह बोली बहन मानता है. उसी के लिए समान का पैकेट ले जाने की बात जेल अधिकारियों के पूछताछ के दौरान स्वीकारा है. उसने यह भी बताया है कि इसके पहले भी बंदी मुंह बोली बहन को समान दे चुका है. लेकिन नहीं पकड़ा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement