चनपटिया : निजी नर्सिंग होम संचालकों एवं झोलाछाप चिकित्सकों पर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ने नकेल कसना शुरू कर दी है. इससे निजी नर्सिंग होम संचालकों एवं झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मचा है. इस क्रम मे नगर के दो निजी नर्सिंग होम देवेश चिकित्सा केंद्र के संचालक विभा कुमारी एवं मां भवानी हेल्थ केयर के संचालक कृष्णा प्रसाद पर स्थानीय थाना मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विजय कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिसके अनुसार सिविल सर्जन के आदेश पर जब इनदोनों नर्सिंग होम की जांच की गयी तो यहां पर मरीजों का बंध्याकरण, अपेंडीस समेत कई ऑपरेशन किये गये थे. जांचोपरांत यह पाया गया था कि इनके पास इस तरह के ऑपरेशन करने का अधिकार नहीं है. फिर भी इनके यहां इस प्रकार के ऑपरेशन किये गये है.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि कांड दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. विदित हो कि इनदोनों नर्सिंग होम के अलावे शहर मे कई और निजी नर्सिंग होम बे रोक-टोक संचालित हो रहे. जहां गर्भाशय बंध्याकरण, अपेंडीस, हर्निया जैसे बीमारियों का धड़ल्ले से ऑपरेशन किया जाता है.