डीएम लोकेश कुमार सिंह महाराजा स्टेडियम में नौ बजे करेंगे झडोत्तोलन
Advertisement
महाराजा स्टेडियम में आज लहरायेगा तिरंगा
डीएम लोकेश कुमार सिंह महाराजा स्टेडियम में नौ बजे करेंगे झडोत्तोलन गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में खेला जायेगा फैंसी क्रिकेट मैच बेतिया. : गणतंत्र दिवस के यादगार पल के लिए नगर का महाराजा स्टेडियम सज धज कर तैयार हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से इस राष्ट्रीय पर्व के लिए काफी तैयारियां की […]
गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में खेला जायेगा फैंसी क्रिकेट मैच
बेतिया. : गणतंत्र दिवस के यादगार पल के लिए नगर का महाराजा स्टेडियम सज धज कर तैयार हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से इस राष्ट्रीय पर्व के लिए काफी तैयारियां की गयी है. तिरंगा के रंग का भव्य स्टेज बनाया गया है, जहां से डीएम लोकेश कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे.
गणतंत्र दिवस के परेड में पहली बार एसएसबी जवान भी भाग लेंगे. वही जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान, एनसीसी कैड्ेस भाग लेंगे. वही करीब एक दर्जन झांकी का भी प्रदर्शन होगा. इसमें जल संसाधन विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की झांकी इसमें शामिल रहेंगी.
स्टेडियम का लिया जायजा : गणतंत्र दिवस की तैयारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेने के लिए सोमवार को डीडीसी राजेश मीणा, एएसपी अभियान राजेश कुमार व एसडीएम सुनील कुमार स्टेडियम में पहुंचे. काफी देर तक स्टेडियम के व्यवस्था का मुआयना किये.
भीषण ठंड में भी गणतंत्र का िदखा उत्साह : कड़ाके के ठंड में भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर रही. कई स्कूल में सोमवार को ठंड के कारण छोटे बच्चों की छुट्टी कर दी गयी. लेकिन उच्च वर्ग के छात्रों की पढ़ाई के साथ गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की रिहर्सल भी करायी गयी.
वही तिरंगा झंडा व टोपी की बिक्री भी पूरे परवान पर रही. नगर के स्टेशन चौक, सोवा बाबू चौक आदि जगहों पर स्कूली बच्चों ने तिरंगा झंडा की खरीदारी खूब की.
बिहार चैंपियन बनने पर महिला टीम का सम्मान आज : बेतिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराजा स्टेडियम में बिहार चैंपियन बनी पश्चिम चंपारण महिला फुटबॉल टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा.
भारत स्वाभिमान जिला इकाई के बैनर तले यह कार्यक्रम जिले महिला फुटबॉल खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने के आयोजित की गयी है. इसकी जानकारी भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी डा. शशि भूषण ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री सह लौरिया विधायक विनय बिहारी होंगे. इस मौके पर फैंसी फुटबॉल मैच भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement