10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में भी बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे

बैंक चोरी व रॉबरी की घटनाओं के बाद भी कोई सबक नहीं लिया गया है. न तो बैंकों की सुरक्षा बढ़ी और न ही बैंक में कोई सजगता दिख रही है. बेरोक-टोक लोग बैंक में प्रवेश कर रहे हैं. संबंधित थाने की पुलिस भी बैंकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. नतीजा रात छोडि़ए, […]

बैंक चोरी व रॉबरी की घटनाओं के बाद भी कोई सबक नहीं लिया गया है. न तो बैंकों की सुरक्षा बढ़ी और न ही बैंक में कोई सजगता दिख रही है. बेरोक-टोक लोग बैंक में प्रवेश कर रहे हैं. संबंधित थाने की पुलिस भी बैंकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. नतीजा रात छोडि़ए, दिन में भी बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं. शहर के प्रमुख बैंकों की पड़ताल

बेतिया : घड़ी में दोपहर के 12 बज रहे थे. शहर का सर्वाधिक भीड़-भाड़ वाले एसबीआई मुख्य शाखा में भी सुरक्षा को लेकर कोई सजगता नहीं था. लोग बेधड़क बैंक में प्रवेश करते रहे. गार्ड की कुर्सी भी खाली दिखी. बैंक रोड स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में सन्नाटा दिखा.
गार्ड गेट पर नहीं था. सुरक्षा को लेकर कोई सक्रियता नहीं थी. बैंक आफ इंडिया की बैंक रोड़ स्थित शाखा प्रथम तल पर है. नीचे गेट पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. प्रथम तल पर भी गार्ड मुस्तैदी के बजाय अंदर परिसर में था. हजारीमल धर्मशाला स्थित सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा में भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे.
गेट पर गार्ड भी मौजूद नहीं था. यही स्थिति शहर के सभी प्रमुख बैंकों की रहीं.
एटीएम भी बिन सुरक्षा
बैंक ही नहीं एटीएम भी बिना सुरक्षा के हैं. एटीएम में बैंकों की ओर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं.
इनकी हैं एक शाखाएं
यूको बैंक, आंध्रा बैंक, देना बैंक, इंडियन बैंक, यूनाइटेड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस, विजया बैंक व बंधन बैंक की एक-एक शाखा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें