बरौली : विकलांग युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर रिश्ते को तार-तार करते हुए अपने ही भाई ने चाकू से हमला कर छोटे भाई की जहां हत्या कर दी, वहीं भावज की हालत गंभीर हो गयी. उसे चिंताजनक स्थिति में बरौली अस्पताल में भरती कराया गया है. उधर, घटना के बाद आरोपित साथियों के साथ घर छोड़ कर फरार हो गया है.
पुलिस हत्यारों की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के बलहा गांव के निवासी शंभु राम (36 वर्ष) अपनी पत्नी रीना देवी के साथ सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के सुरतापुर स्थित ससुराल गया था. घर पर अकेली उसकी विकलांग साली थी. इस मौके का फायदा उठा कर शंभु राम का बड़ा भाई जितेंद्र राम ने उसकी आबरू पर हाथ डालने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर वह भाग निकला.
शनिवार की देर रात जब शंभु राम परिवार के साथ घर पहुंचा, तो उसे घटना की जानकारी मिली. उसी समय अपने भाई से पूछताछ करने लगा. इसी बीच भाई ने अपने साथियों के साथ मिल कर चाकू से हमला कर दिया, जिससे शंभु राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी रीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचायी. उधर, रीना देवी के बयान पर इस मामले में जितेंद्र राम, लड्डन राम, विक्रमा राम, सुनील राम, बबन राम तथा उमेश राम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.