नरकटियागंज : नौतनवा में रविवार को दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बने गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरूद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दूरभाष पर हुई वार्ता में साधू यादव ने कहा है कि नौतनवा गांव में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान गोलीबारी उनके खिलाफ साजिश थी़
वहां उनके साथ कुछ भी हो सकता था़ यदि उन्हें इसका पता होता तो वह वहां नहीं जाते. आयोजकों के बुलाने पर वह वहां कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने गये थे. वहां पहुंचने के आधे घंटे के बाद कुछ लोग वहां आये और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया़ कहा कि वह उन्हें पहचानते भी नहीं थे. उनका उदेश्य दूसरे दल के लोगों के इशारे पर दहशत फैलाना था़ फायरिंग पलिस के सामने हो रही थी़ मैं वहां से निकल जााना चाहता था, लेकिन कुछ लोगों के आग्रह पर उद्घाटन तक रूका़ हथियार लहराने एवं गोली दागने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों के आर्म्स के लाइसेंस रद्द करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है़