घर से कॉलेज के लिए निकली श्रेया व ममता खलीलाबाद के गौसपुर मुहल्ले के शिवम से मिलने उसके घर गयी थी. जहां पहले से आरोपी हिमांशु तिवारी भी मौजूद था. ऐसी कौन सी वजह हुई कि दोनों सहेली अपने घर जाने की जगह बेतिया चली आयी. हालांकि वहां कुछ ऐसा हुआ कि दोनों छात्राएं बदनामी के डर से भाग आयी और यह वारदात हुई.
Advertisement
बदनामी के डर से प्रेमियों संग भागी थीं लड़कियां
घर से कॉलेज के लिए निकली श्रेया व ममता खलीलाबाद के गौसपुर मुहल्ले के शिवम से मिलने उसके घर गयी थी. जहां पहले से आरोपी हिमांशु तिवारी भी मौजूद था. ऐसी कौन सी वजह हुई कि दोनों सहेली अपने घर जाने की जगह बेतिया चली आयी. हालांकि वहां कुछ ऐसा हुआ कि दोनों छात्राएं बदनामी […]
बेतिया : खलीलाबाद की श्रेया श्रीवास्तव व ममता मिश्रा बदनामी के डर से घर छोड़ अपने प्रेमी हिमांशु तिवारी व शिवम वर्मा के साथ भागी थी. कारण कि खलीलाबाद के गौसपुर में भी इन दोनों सहेलियों के साथ ऐसी घटना घटी थी. जिससे ये दोनों सहम गयी थी और अपने इज्जत के डर से वापस घर जाने की जगह अपने प्रेमियों के साथ भाग निकली.
खलिलाबाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सर्राफा कारीगर धमेंद्र वर्मा की बेटी श्रेया, शिक्षक जय शंकर मिश्र की बेटी ममता मिश्रा दोनों सहेली थी.
श्रेया को खलिलाबाद के हिमांशु तिवारी से और उसकी सहेली ममता को गौसपुर निवासी तारा देवी के पुत्र शिवम वर्मा से प्रेम था. गौसपुर मुहल्ला महज चार-पांच घरों का है. शिवम गुरुवार को घर पर अकेले था. उसकी मां सरकारी कर्मी है जो उस वक्त घर पर नहीं थी.
कॉलेज जाने के निकली श्रेया व ममता स्कूटी से गौसपुर मुहल्ला पहुंची. शिवम के घर पर पहले से ही हिमांशु तिवारी भी मौजूद था. दो लड़कियों आते देख मुहल्ला के कुछ लोग शिवम के घर पहुंचे और श्रेया व ममता की पहचान कर ली. इस घटना के बाद दोनों काफी डर गयी और अपने घर जाने की जगह प्रेमियों के साथ खलीलाबाद से गोरखपुर भाग आयी वहां नरकटियागंज जाने वाली ट्रेन में सवार हुए.
उसके बाद भी ये लोग वापस नहीं लौटे और नरकटियागंज से खुलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस में सवार हो गये. बेतिया स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अभी ट्रेन सरकी ही थी कि दोनों ट्रेन से नीचे पटरी पर आ गयी. इस घटना में श्रेया की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ममता को उसके परिजन जख्मी हालत में ही इलाज के लिए गोरखपुर लेकर चले गये.
हिमांशु-शिवम अभी हैं फरार
घटना के बाद हिमांशु तिवारी व शिवम वर्मा अभी तक अपने घर वापस लौट कर नहीं आये है. दोनों फरार बताये जा रहे है. रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दोनों के मोबाइल को सर्विसलांस पर रखा गया है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिली है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement