गौनाहा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकडी रूपलिया के समीप 50 लीटर अवैध देसी शराब दो धंधेबाजों को धर-दबोची. जबकि एक धंधाबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार धंधेबाज बैरिया माधोपुर के जयनारायण शर्मा, सुनील पटेल बताये गये हैं.
जबकि फरार धंधेबाज विनोद सिंह भी बैरिया माधोपुर का हीं बताया गया है. गौनाहा थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि टीवीएस बाइक से 50 लीटर बैरिया माधोपुर से अवैध शराब ले जाया जा रहा था. सूचना के आधार पर शराब व बाइक को जब्त किया गया. जबकि दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया.