बेतिया : मीना बाजार स्थित थोक दवा की दुकान कुमार इंटरप्राइजेज में बुधवार को औषधि विभाग व सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों ने धावा बोला. एक साथ दोनों टीमों ने दुकान के कागजों की जांच की. औषधि विभाग के अधिकारियों ने जहां दुकान में उपलब्ध दवाओं के संबंध में जांच किया तो वही सेल्स के अधिकारियों ने खरीद- बिक्री के हिसाब का निरीक्षण किया. देर शाम तक इस दुकान में निरीक्षण का कार्य चल ही रहा था.
सेल टैक्स अधिकारी एसएन शर्मा ने बताया कि डीएम लोकेश कुमार सिंह के आदेश पर ड्रग व सेल टैक्स का जांच एक साथ चल रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सेल टैक्स की ओर से एक इंस्पेक्टर को लगाया गया है. जो स्टॉक रजिस्टर की जांच करेंगे कि दुकानदार ने जो दवाएं खरीदी है उसमें अंकित किया है कि नहीं. जांच रिपोर्ट के आधार अगर वह कम टैक्स देता होगा तो उसे नोटिस किया जायेगा और टैक्स भी वसूली की जायेगी.