27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 पुलिस पदाधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

बगहा : एसपी आनंद कुमार सिंह ने जिले के 11 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला एक थाने से दूसरे थाने में किया है. अपराध नियंत्रण एवं लंबित कांडों के निष्पादन के लिए व्यापक पैमाने पर पुलिस अधिकारियों की अदला- बदली की गयी है. गंडक पार के धनहा थाने से एक जमादार का स्थानांतरण हुआ है. गंडक […]

बगहा : एसपी आनंद कुमार सिंह ने जिले के 11 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला एक थाने से दूसरे थाने में किया है. अपराध नियंत्रण एवं लंबित कांडों के निष्पादन के लिए व्यापक पैमाने पर पुलिस अधिकारियों की अदला- बदली की गयी है.

गंडक पार के धनहा थाने से एक जमादार का स्थानांतरण हुआ है. गंडक पार के अन्य थानों से किसी भी पुलिस अधिकारी का तबादला नहीं हुआ है. एसपी ने बताया कि 11 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है और उन्हें 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापित थानों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
इनका हुआ तबादला
रामनगर थाने के दारोगा मोसीर अली का चौतरवा थाना
डीसीबी प्रभारी दारोगा अरविंद शाही का नौरंगिया थाना
चौतरवा थाने के दारोगा महेश प्रसाद अडिग को डीसीबी प्रभारी
सेमरा थाने के दारोगा केडी खतईत को बगहा थाना
बगहा थाना के दारोगा विनय मिश्रा को रामनगर थाना
रामनगर थाना के दारोगा मुन्ना कुमार गुप्ता को भैरोगंज थाना
कोर्ट सुरक्षा बगहा के दारोगा ललित कुमार को पुलिस केंद्र
भैरोगंज थाना के जमादार अनिरुद्ध कुमार पंडित को रामनगर थाना
पटखौली ओपी के जमादार शिव शंकर प्रसाद यादव को पुलिस केंद्र
रामनगर थाना के जमादार बालेश्वर साह को सेमरा थाना
n धनहा थाना के जमादार सुरेश सिंह को कोर्ट सुरक्षा
भाषायी समस्या को दूर करेगा ‘कोडवर्ड’
बेतिया :केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डा. गुप्तेश्वर सिंह ने कहा कि देश के अलग-अलग प्रांतों में एक ही बीमारी को कई नाम से जाना जाता है. ऐसे में मरीज को रेफर करने पर बीमारी की भाषायी समस्या से इलाज में दिक्कत आती है. इसे दूर करने के लिए कोडवर्ड की योजना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बनायी गयी है.
इसके तहत बीमारियों का कोड निर्धारित किया जायेगा. जिसे डॉक्टर पुरजे पर लिखेंगे और देश के किसी भी हिस्से में डॉक्टर समझ सकेंगे. डा गुप्तेश्वर बुधवार को गवमेंर्ट मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में इसकी जानकारी दे रहे थे. प्राचार्य डा राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर ही धरती पर भगवान के दूसरे रूप होते है.
इन्हें मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करनी चाहिए. एमजेके अस्पताल के अधीक्षक डा अरूण कुमार सिंह ने कहा कि डॉक्टरों को मरीजों के बेहतर इलाज करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. मौके पर प्रशिक्षक डा. कैलाश कुमार, उपाधीक्षक डा शिवचंद्र भगत, डा. संजय कुमार, डा धर्मेंद्र कुमार, डा शिल्पी रंजन, डा डीके सिंह, डा अवधेश सिंह, डा खुर्शीद आलम, डा उमाकांत झा, डा मनोज गुप्ता, डा नवलकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें