बेतिया : महिला यात्रियों के साथ लूटपाट के आरोपी बस चालक व उपचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार बस चालक मझौलिया थाना के जौकटिया के मोहम्मद मुस्ताक व वैशाली जिला के भवानीपुर के खीरखौआ के मुकेश सिंह बताया गया है.
Advertisement
महिला यात्रियों से लूट मामले में चालक व उपचालक धराये
बेतिया : महिला यात्रियों के साथ लूटपाट के आरोपी बस चालक व उपचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार बस चालक मझौलिया थाना के जौकटिया के मोहम्मद मुस्ताक व वैशाली जिला के भवानीपुर के खीरखौआ के मुकेश सिंह बताया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चालक व उपचालक को […]
मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चालक व उपचालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दोनों पर आरोप है कि पटना से रात्रि सेवा बस आ रही बांकीपुर के तीन महिलाओं से गाली-गलौज व लूटपाट का आरोप है. पटना पीरबहोर थाना के बांकीपुर के सुषमा सिंह अपने दो सहेली के साथ 27 दिसंबर को बस स्टैंड में रात्रि सेवा के एक बस से उतरी.
वहीं एक टेंपो लगी हुई थी. चालक व उपचालक महिलाओं को उसी में बैठने की बैठनी की बात कहने लगे. जब महिलाओं ने टेंपों से जाने से इंकार कर दिया, तो चालक व उपचालक गाली-गलौज करने लगे. तब महिलाएं एक रिक्शा को राजभार जाने के लिए भाड़ा कर ली.
रिक्शा पर सवार होकर अभी मंशाटोला पहुंची ही थी,तभी बाइक पर सवार दो अपराधी आये व महिलाओं से आभूषण लूट कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुषमा देवी ने चालक, उपचालक सहित दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement