Advertisement
ताला तोड़कर दुकान में डेढ़ लाख की चोरी
बेतिया : सर्द के बढ़ने के साथ ही शहर में चोरी की घटनाओं में तेजी आ गयी है. गुरुवार की रात चोरों ने नेपाली पथ स्थित एक गेराज का शटर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की समान उड़ा लिया. इस संबंध में दुकानदार सुरेंद्र शर्मा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी […]
बेतिया : सर्द के बढ़ने के साथ ही शहर में चोरी की घटनाओं में तेजी आ गयी है. गुरुवार की रात चोरों ने नेपाली पथ स्थित एक गेराज का शटर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की समान उड़ा लिया.
इस संबंध में दुकानदार सुरेंद्र शर्मा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि वह साठी का रहने वाला है और शहर नेपाली पथ में लेथ मशीन का गेराज चलाता है. गुरुवार को अपनी दुकान बंद कर वह घर चला गया.
शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान पर आया तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ और उसमें रखे गये मशीन व अन्य सामन गायब थे. चोरी गये सामानों का अनुमानित मूल्य करीब 1.50 रुपया दुकान ने बताया है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement